गिरफ्तार तस्करों के पास से 4 पिस्टल, 8 देसी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
Trending Photos
Jhalawar: झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में गठित पुलिस की स्पेशल टीम ने आज अवैध हथियार तस्करों (Illegal Arms Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों के जखीरे के साथ दो अंतर राज्यीय तस्करों (Inter State Smugglers) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से 4 पिस्टल, 8 देसी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मोनिका सेन ने बताया कि अवैध हथियार तस्करों व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान झालावाड़ पुलिस (Jhalawar Police) की जिला स्पेशल टीम को मध्य प्रदेश के खरगोन क्षेत्र से अवैध हथियारों की सप्लाई झालावाड़ जिले में होने की सूचना मिली. डीएसटी टीम (DST Team) की सूचना के आधार पर एसपी मोनिका सेन के निर्देशन में डीएसटी प्रभारी दिनेश राठौर, झालावाड़ कोतवाली थाना अधिकारी बलबीर सिंह तथा डग थानाधिकारी बन्नालाल चौधरी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की.
यह भी पढ़ें- कोटा में दिल दहला देने वाली घटना, एक मां ने अपनी पांच बेटियों के साथ की आत्महत्या
स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए डग थाना क्षेत्र के दुधालिया के समीप नाकेबंदी की और बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली, जिनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा जिसमें 4 पिस्टल, 8 देसी कट्टे व 28 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसे पुलिस ने जब्त कर दोनों आरोपियों शिवराम मुजालड़ा निवासी मसानिया जिला धार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) तथा श्री राम मुजलड़ा निवासी मसानिया जिला धार मध्य प्रदेश को आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत गिरफ्तार (Arrest) कर लिया.
आरोपियों की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. पुलिस अब हथियार तस्करों से पूछताछ कर रही है, कि हथियारों की यह खेप वे झालावाड़ जिले में कहां सप्लाई करने जा रहे थे. ऐसे में पुलिस को अनुसंधान में हथियार तस्करी के बड़े नेटवर्क के बारे में भी खुलासा होने की उम्मीद है. कुल 12 हथियार और 28 जिंदा कारतूस हथियार बरामद हुए है. 4 पिस्टल, 8 देसी कट्टे, 25 जिंदा कारतूस 7.65 एमएम व 3 जिंदा कारतूस 12 बोर, एक बाइक है.
यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत, सिंघानिया टोल नाके के पास हुआ हादसा
एसपी मोनिका सेन (SP Monica Sen) ने बताया कि हथियार तस्करों से बरामद सभी हथियार अत्याधुनिक क्वालिटी के हैं. पिस्टल के मेक, मॉडल, आर्म्स पार्ट, मैगजीन, ट्रिगर, हैंड ग्रिप, हैमर, बैरल, फायरिंग पिन अत्याधुनिक हथियारों जैसी है. बरामद जिंदा कारतूस भी एम्युनिशन फैक्ट्री (Ammunition Factory) की तरह निर्मित है.
Report- Mahesh Parihar