Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ जिले (Jhalawar News) में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा और देर रात झालरापाटन कस्बे के केसरिया नाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर श्रद्धालु भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष जाहिर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले में मंदिर के पुजारी पंडित नरेंद्र शर्मा ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने मन्दिर के मुख्य चैनल दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दानपेटी से करीब तीन हजार रुपये दानराशि चुरा ले गए. हालांकि अज्ञात चोर गर्भगृह के गेट का ताला नहीं तोड़ पाये और मूर्ति सुरक्षित बच गई.


यह भी पढ़ें- हेल्थ बेनिफिट पैकेज की दरों में वृद्धि को मंजूरी, जटिल बीमारियों में भी होगा निशुल्क उपचार


चोरों ने मंदिर के ही एक अन्य दरवाजे को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. मन्दिर में चोरी की घटना पर लोगों ने पुलिस (Jhalawar Police) की कार्यशैली को लेकर रोष जाहिर किया है. गौरतलब है कि पहले भी झालरापाटन कस्बे के जूनी नसिया जी मंदिर सहित कई अन्य इलाकों में भी चोरी की वारदाते हो चुकी है, लेकिन आज तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है.


Report : Mahesh Parihar