Kota: रैगिंग से परेशान एक 16 वर्षीय हैंडबॉल नेशनल प्लेयर अमृतसर से भागकर ट्रेन में बैठकर कोटा आ गई. बाद में चाइल्ड लाइन की मार्फत बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने प्लेयर की काउंसिलिंग की और नान्ता स्थिति नारीशाला में अस्थायी आश्रय दिलाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - NEET Exam से पहले वो ट्रिक्स जो बदल देंगे आपके नतीजे, 15 लाख स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास काम की बातें


बाल कल्याण समिति सदस्य अरुण भार्गव ने बताया कि गांव कोटली, कामाख्या जिला जालंधर, पंजाब की रहने वाली ये नेशनल लेवल की हैंडबॉल प्लेयर फिलहाल अमृतसर वुमन खालसा कॉलेज के हॉस्टल में रहती है और उसने काउंसलिंग में बताया हैं कि वहां पर उसको बड़ी लड़कियों ने रैगिंग के माध्यम से परेशान किया और उसकी झूठी बातें-शिकायत हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल तक पहुंचाई है. 


इस डर से कि उसको इन शिकायतों के आधार पर हॉस्टल से निकाल नहीं दिया जाए वो बिना बताये ही वहां से निकल गई और अमृतसर से मुंबई वाली ट्रैन मैं बैठकर कोटा आ पहुंची. बहरहाल बाल कल्याण समिति की सूचना पर प्लेयर के पिता और हैंडबॉल कोच कोटा के लिए रवानगी ले चुके हैं. 


Report: Himanshu Mittal


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें