Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को मोदी सरकार ने साल के पहले दिन ही बड़ा गिफ्ट दिया है. मोदी सरकार ने साय सरकार को 250 करोड़ की सौगात दी है.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ सरकार को 2025 के पहले दिन ही मोदी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है. राज्य सरकार को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 250 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के कामों की सराहना भी की है. छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और क्षमता बढ़ाने के लिए आईटी आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली लागू की है, केंद्र सरकार ने इसी प्रयास को सराहते हुए प्रदेश को 250 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है. जिसका इस्तेमाल राज्य की अधोसंरचना परियोजनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा. वहीं इस सौगात के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है.
डिजिटल इंडिया को मिल रहा बढ़ावा
दरअसल, राज्य सरकार ने केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के लिए 'जस्ट इन टाइम' (JIT) मॉडल और SNA स्पर्ष प्रणाली को राज्य में लागू किया है, जो सही समय और उपयोग की ट्रैकिंग सुनिश्चित करती है. इस प्रणाली के जरिए RBI के E-KUBER नेटवर्क और राज्य की वित्तीय प्रबंधन और सूचना प्रणाली को भी जोड़ता है. इससे भुगतान और खर्चे को वास्तविक समय में ही पारदर्शी बनाया जाता है. इस प्रणाली से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग आम जनता भी कर रही है. छत्तीसगढ़ सरकार के इस प्रयास से न केवल राज्य की व्यवस्था तकनीकी रूप से मजबूत हो रही है, बल्कि इस प्रयोग से केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को भी बढ़ावा मिल रहा है. जबकि यह प्रणाली दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा बन रही है, जिसके लिए मोदी सरकार ने साय सरकार की तारीफ भी की है.
ये भी पढ़ेंः कवासी लखमा पर छत्तीसगढ़ में सियासत, BJP ने क्यों कहा-'पहले चोरी, फिर सीना जोरी'
सीएम विष्णुदेव साय ने जताया धन्यवाद
मोदी सरकार की तरफ से मिली इस सौगात के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से केंद्र सरकार का धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि सुशासन, छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास का मूलमंत्र है, इसी पर हमारी सरकार काम कर रही है. छत्तीसगढ़ तकनीकी रूप से मजबूत भी हो रहा है, यह प्रोत्साहन राशि प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता का काम हमारा काम दर्शा रही है. 250 करोड़ रुपए की इस राशि का प्रयोग राज्य के अधोसंरचना निर्माण और विकास परियोजनाओं को और गति देने के लिए किया जाएगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल के दिनों में कई अहम बदलाव किए हैं, वहीं डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का भी लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है. इस प्रणाली के जरिए आने वाले दिनों में कई और नवाचार भी दिख सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः डबल मर्डर केस में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, कांग्रेस बोली सरकार चूड़ी पहनी है
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!