Khanpur: झालावाड़ बकानी मार्ग पर बड़बड़ नया गांव के समीप शनिवार तड़के एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान से रगड़ता हुआ बाहर लगे टीन शेड से जा टकराया. गनीमत से हादसे के दौरान कोई घर के बाहर नहीं था, अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो जाती. हादसा चालक को झपकी लगने के कारण हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ बकानी मेगा हाईवे 89 पर शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे के लगभग एक ट्रक बड़बड़ नयागांव से गुजरने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घनश्याम पाटीदार के मकान से रबड़ता हुआ मकान के बाहर लगे टीन शेड से जा टकराया. घटना के दौरान कोई घर के बाहर नहीं था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता.


ये भी पढ़ें- Kota:दिव्यांगों के लिए खास होगा ओम बिरला का 3 दिवसीय दौरा, रविवार से होगी शुरूआत


 


ट्रक की टक्कर से मकान का बाहरी हिस्सा मामूली क्षतिग्रस्त हुआ तथा टीन शेड भी पूरी तरह टूट गया. ट्रक चालक को भी बहुत मामूली चोट आई है. चालक ने बताया कि वह ट्रक में कच्चे नारियल भरकर तमिलनाडु से जयपुर ले जा रहा था. उसी दौरान बड़बड़ नयागांव के समीप अचानक उसकी झपकी लग गई और हादसा हो गया. पुलिस ने घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कर ट्रक को भी जब्त किया है.


Report-Mahesh Parihar