Kota: यूडीएच मंत्री शांति धारीवाली कोटा के दौरे पर हैं. मंत्री धारीवाल ने कोटा में आज करीब एक दर्जन से ज्यादा विकास कार्यों का निरिक्षण किया. इस दौरान मंत्री धारीवाल ने कोटा के कलेक्ट्रेट सर्किल, स्टेशन स्थित सुभास लाइब्रेरी,अंटाघर चौराहा, किशोर सागर तालाब समेत यहां बन रही जैसलमेर हबेली के विकास कार्यों का निरिक्षण किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पत्थर से कुचलकर की धोबी की हत्या, दुकान के बाहर मिला शव


इसके बाद मंत्री धारीवाल पुराने कोटा के रियासतकालीन दरवाजो के जीर्णोद्धार कार्य का निरिक्षण करने के लिए पहुंचे. मंत्री धारीवाल ने सूरजपोल गेट, पाटनपोल गेट, लाडपुरा गेट का निरिक्षण करते हुए यहां हुए जीर्णोद्धार के काम को देखा मंत्री धारीवाल ने कहा कि ये दरवाजे कभी कोटा की पहचान हुआ करते थे. ऐसे दरवाजे देश में कही और नहीं है. इन्हें जीर्णोद्धार के साथ पेंटिंग के जरिए नया स्वरूप दिया है.