Jhalawar में Corona infection से हालात बेकाबू, जिले से सटी MP की 6 सीमाएं सील़
24 घंटे में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ और 685 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी सख्ती के मूड में आ गया है.
Jhalawar: जिले भर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) लगातार अपने पैर पसार रहा. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण का महाविस्फोट हुआ और 685 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, ऐसे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी सख्ती के मूड में आ गया है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar में Corona का महाविस्फोट, 505 नए पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप
जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की जगह तक नहीं बची है, ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों से झालावाड़ पहुंच रहे मरीजों और तीमारदारों को भी सीमा पर ही रोका जा रहा. इसके तहत झालावाड़ जिले से सटी मध्य प्रदेश के 6 जिलों की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Jhalawar में फूटा 'कोरोना बम', प्रशासन ने सील की Madhya Pradesh की सीमाएं
ज़ी मीडिया की टीम ने जायजा लिया राजस्थान, मध्य प्रदेश बॉर्डर के रायपुर चेक पोस्ट का, जहां रायपुर थाना पुलिस सहित मेडिकल और प्रशासनिक टीम द्वारा किसी भी निजी वाहन को यात्रियों के आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट बताए बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही. प्रशासनिक आदेश के बाद अब अन्य राज्यों के रोगियों को भी झालावाड़ जिले में प्रवेश से रोका जा रहा क्योंकि झालावाड़ के जिला अस्पताल में नए रोगियों को भर्ती करने की भी जगह नहीं बची है.
क्या कहना है रायपुर थाना अधिकारी का
रायपुर थाना अधिकारी इस्लाम अली (Islam Ali) ने बताया कि चेक पोस्ट पर पुलिस जवानों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही इस दौरान मेडिकल टीमों द्वारा भी यहां से गुजर रहे यात्रियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा. पुलिस द्वारा रोडवेज बसों में भी क्षमता से अधिक सवारियां मिलने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
Reporter- Mahesh Parihar