मात्र 17 मिनट में हो गई अनोखी शादी, जिसने भी देखी करता रह गया तारीफ
क्या आपने अपने जीवन में कोई ऐसी शादी देखी है जो मात्र 17 मिनिट में संपन्न हो जाए. ऐसा ही एक अनोखा विवाह देखने को मिला पीपल्दा तहसील के इटावा कस्बे में, जहां मात्र 17 मिनिट में वर - वधु का विवाह संपन्न हुआ.
Pipalda: क्या आपने अपने जीवन में कोई ऐसी शादी देखी है जो मात्र 17 मिनिट में संपन्न हो जाए. ऐसा ही एक अनोखा विवाह देखने को मिला पीपल्दा तहसील के इटावा कस्बे में, जहां मात्र 17 मिनिट में वर - वधु का विवाह संपन्न हुआ. भारत में समाज सुधारक के रूप में उभर रहे अध्यात्मिक संत रामपाल महाराज के अनुयायी सीताराम दास की सुपुत्री मीना दासी निवासी इटावा जिला कोटा का विवाह चतरालाल के सुपुत्र रघुवीर दास निवासी ग्राम मदनपुर तहसील दीगोद के साथ संपन्न हुआ.
यह भी पढ़ें: बिलाड़ा में रात में घर जा रहे दुकानदार से लूट, पिस्टल तानकर ले गए 14 किलो चांदी
यह विवाह असुर निकंदन रमैनी (गुरुवाणी) के माध्यम से मात्र 17 मिनिट में संपन्न हुआ. इसी कारण इस विवाह को रमैनी भी कहा जाता है. बिना किसी सांसारिक, आडम्बर लोक दिखावे के बिना इस विवाह को अंजाम दिया गया. इस विवाह में वर वधु को ना तो हल्दी लगी, ना मेंहदी लगी.
यह विवाह (रमैणी) बिना डीजे, बैंड-बाजा के अत्यंत सादगीपूर्ण विवाह था. इस विवाह से दोनों पक्षों के परिवार जन बहुत प्रसन्न है. जहां वर्तमान में एक ओर बेटियों को दहेज़ के खर्चे के डर से भ्रूण में ही मार दिया जाता है. वहीं, इस प्रकार के विवाह से अब लगने लगा की सचमुच अब बेटियां हमारे समाज पर बोझ नहीं.
विवाह से पूर्व संत रामपाल महाराज के सानिध्य में सत्संग समागम का भी आयोजन पीपल्दावासियों द्वारा सम्पन्न किया गया, जिसमें सभी धर्मों के सर्व पवित्र सद्ग्रंथों से प्रमाणित ज्ञान जनता को बताया. सत्संग प्रवचनों से प्रभावित होकर कई लोगों ने निशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त की और सभी बुराइयों को त्याग कर आजीवन मर्यादा में रहकर भक्ति करने का संकल्प लिया.
Report: Himanshu Mittal