Jhalawar: CHC चौमहला के ऑक्सीजन प्लांट का CM अशोक गहलोत ने किया वर्चुअल लोकार्पण
झालावाड़ के चौमहला में सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगने से कोरोना और अन्य महामारी में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा.
Jhalawar: झालावाड़ के चौमहला में राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स (Rajasthan Textile Mills) की मदद से, चौमहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में बने ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant)का सीएम गहलोत (CM Gehlot)ने वर्चुअल लोकार्पण किया. लोकार्पण के दौरान RTM के प्रमुख हरिमोहन वशिष्ठ, झालावाड़ में जिला कलेक्टर के साथ वर्चुअल जुड़े रहें. इस दौरान उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा, RTM के उप प्रबंधक दिनेश राजपुरोहित और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार बाघेला ने ऑक्सीजन प्लांट के मुख्य दरवाजे पर फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ के बाद RTM की टीम ने उपखंड अधिकारी और आगन्तुक जन प्रतिनिधियों को प्लांट का निरीक्षण करवाया और ऑक्सीजन (Oxygen)कैसे बनती है ये बताया.
यहां भी पढ़ें: CM गहलोत ने कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट के बेटे की शादी में की शिरकत
समारोह को सम्बोधित करते हुए गंगधार उपखंड अधिकारी रामावतार मीणा ने कहा कि, राजस्थान टेक्सटाइल मिल की तरफ से चौमहला क्षेत्र को, ये एक अनुपम जीवन दायक उपहार है, जिससे कोरोना (Corona)और दूसरी महामारी में ऑक्सीजन की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा. प्लांट के वर्चुअल शुभारंभ समारोह को संजय जैन व्यापार संघ ने भी संबोधित किया और राजस्थान टेक्सटाइल मिल का पूरे क्षेत्र की जनता की ओर से आभार जताया गया.
यहां भी पढ़ें: गुलाब बाड़ी का नाला बना सूअरों का घर, बदबू से लोग बेहाल
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार बाघेला ने मीडिया और जनप्रतिनिधियों से लोगों को कोविड वैक्सीनेशन को लेकर प्रेरित करने की अपील भी की. कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से जनप्रतिनिधियों और RTM टीम सदस्यों दिनेश राजपुरोहित, विपिन क्षोत्रिया, राजकुमार गीते, आर के भट्ट, सुरेश पुरोहित, रविन्द्र सिंह, एन के खंडेलवाल, महेंद्र कुमावत और सुनील शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस दौरान RTM की टीम ने कहा कि प्लांट में कोई भी तकनीकी दिक्कत होने पर प्लांट को दुरुस्त करने में टीम पूरी मदद करेगी.
Report: Mahesh Parihar