दौड़ लगाकर महिला यात्री ने पकड़ी ट्रेन, चंद मिनटों बाद ही हार गई जिंदगी की जंग
रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ लगाकर ट्रेन को पकड़ना एक महिला यात्री की जिंदगी पर भारी पड़ गया.
Kota: रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ लगाकर ट्रेन को पकड़ना एक महिला यात्री की जिंदगी पर भारी पड़ गया. दौड़ते-दौड़ते महिला ने ट्रेन तो पकड़ ली लेकिन सांस फूलने के बाद जिंदगी की जंग हार गई. ट्रेन में सवार होते ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में महिला को तुरंत उतरवाकर एमबीएस अस्पताल लाया गया लेकिन दम तोड़ दिया.
मृतका सुनीता यूपी के एटा की निवासी थी और अपने पति के साथ गुजरात क्रांति एक्सप्रेस में सवार होकर रतलाम से मथुरा जा रही थी. कोटा रेलवे प्लेटफार्म (Kota Railway Station) पर उतरने के कुछ समय बाद ट्रेन स्टार्ट हो गई. महिला ने दौड़ते हुए ट्रेन तो पकड़ ली लेकिन सांस फूलने लगी और तबियत अचानक बिगड़ गई.
यह भी पढ़ें - Jhalawar: घुमंतु कालबेलिया समाज के लोगों ने सरपंच प्रतिनिधि पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
एमबीएस अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका के पति का कहना है ट्रेन छूटने के चलते के डर से महिला ने दौड़ लगाई थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और संभवत अटैक के चलते दम तोड़ दिया. एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये गये मृतका 57 वर्षीय सुनीता के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपर्द कर दिया गया. फिलहाल जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है.