ICAI CA Result Live: सीए फाइनल का रिजल्ट जारी,जयपुर के मधुर जैन बने टॉपर, यहां icai.nic.in करें चेक
ICAI CA Inter, Final November 2023 Result Live Updates: आज का दिन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट के नवंबर 2023 एग्जामिनेशन को लेकर काफी अहम है. क्योंकि रिजल्ट जारी कर दिया गया है.आधिकारिक साइट पर icai.nic.in पर चेक करें.
ICAI CA Inter, Final November 2023 Result Live Updates: आज यानी 9 जनवरी मंगलवार को कभी भी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल और इंटरमीडिएट के नवंबर 2023 एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को खुशखबरी मिली है. सीए नवंबर 2023 फाइनल में पहला स्थान हासिल करने वाले टॉपर मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक यानी 77.38% हासिल किए
रिजल्ट जारी कर दिया गया है.बता दें कि कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सरलता से डाउनलोड कर सकेंगे.बता दें कि रिजल्ट जारी होती ही कैंडिडेट्स अपना स्कोर icai.org पर चेक कर सकेंगे.
लेटेस्ट अपडेट के लिए बनें रहिए हमारे साथ.
नवीनतम अद्यतन
सीए इंटरमीडिएट रिजल्ट
सीए इंटरमीडिएट नवंबर 2023 मुंबई के जय देवांग जिमुलिया ने 800 में से 691 अंक यानी 86.38% के साथ पहले स्थान पर हैं. अहमदाबाद से भगेरिया तनय दूसरे स्थान पर है,जिन्होंने 688 अंक हासिल किए हैं और सूरत से ऋषि हिमांशुकुमार मेवावाला ने 800 में से 668 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है.
ICAI CA Result: जानें कौन है टॉपर्स
सीए नवंबर 2023 फाइनल में पहला स्थान हासिल करने वाले टॉपर मधुर जैन ने 800 में से 619 अंक यानी 77.38% हासिल किए हैं मुंबई से संस्कृति अतुल पारोलिया ने 599 अंक यानी 74.88% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, और जयपुर से टिकेंद्र कुमार सिंघल ने 590 अंक यानी 73.75% के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें जयपुर से ऋषि मल्होत्रा ने भी CA फाइनल परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है.
CA Final Result: शुभकामनाएं मिल रहीं..
सीए सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. आईसीएआई नवंबर 2023 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार और सीए एक्स समेत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और सभी को सीए इंटर और सीए फाइनल नतीजों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ICAI CA Result:
icai.nic.in पर देखें रिजल्ट. रिजल्ट जारी होते ही कंडिडेट्स में खुशी की लहर.
ICAI CA Result Live:
साल 2023 में, सीए फाउंडेशन परीक्षा 24, 26, 28 और 30 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी। ग्रुप 1 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2, 4, 6 और 8 नवंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. ग्रुप 2 के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी 10, 13, 15 और 17 नवंबर, 2023 को ग्रुप 1 के लिए और सीए फाइनल परीक्षाएं 1, 3, 5 और 7 नवंबर, 2023 को आयोजित हुईं, इस बीच, ग्रुप 2 की परीक्षाओं का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 को किया गया था.
CA Final Result: क्वालीफाईंग मार्क्स
आईसीएआई सीए इंटर और सीए फाइनल नवंबर 2023 परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर पेपर में कम से कम 40% और हर ग्रुप में कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे.
CA final result November 2023 live
ICAI CA November 2023 final कुछ ही देर में घोषित होने वाला है, इसलिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड अपने पास निकाल रख लेना चाहिए.
CA Final Result:जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले icai.nic.in पर जाएं
सीए इंटर रिजल्ट लिंक खोलें
रोल नंबर,रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और लॉगइन करें
रिजल्ट चेक करेंCA Result Live
जल्द आनें वाला रिजल्ट. साइट पर रखें नजर https://icai.nic.in/caresult/