Haryana News: किसानों के पास कोई डिमांड नहीं फिर भी चाहते हैं आंदोलन तो कर सकते हैं : कंवरपाल गुर्जर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2577416

Haryana News: किसानों के पास कोई डिमांड नहीं फिर भी चाहते हैं आंदोलन तो कर सकते हैं : कंवरपाल गुर्जर

Ambala News Hindi: हरियाणा-पंजाब बॉर्डर समेत कई स्थानों पर किसान धरने पर बैठे हैं. किसान MSP को लेकर कानून बनाने की मांग पर अड़े है. इस बीच पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर MSP पहले से ही दिया जा रहा है. किसान बताएं कि वो क्यों आंदोलन करेंगे.

Haryana News: किसानों के पास कोई डिमांड नहीं फिर भी चाहते हैं आंदोलन तो कर सकते हैं : कंवरपाल गुर्जर

Haryana News Hindi: हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है. संगठन के चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को वह अंबाला शहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के किसानों से सवाल पूछते हुए कहा है कि हरियाणा के किसान बताएं कि वो किस बात के लिए आंदोलन करेंगे. हरियाणा पहले ही 24 फसलों पर MSP दे रहा है,यही उनकी मुख्य मांग है. मुझे नहीं लगता कि किसानों के पास कोई डिमांड है. अगर फिर भी कोई आंदोलन करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.

कांग्रेस पर कसा तंज 

कांग्रेसी नेता शमशेर गोगी ने कांग्रेस में संगठन न होने का मुद्दा उठाया है. इस पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रजातांत्रिक देश की पार्टियों में भी प्रजातंत्र होता है, लेकिन कांग्रेस धीरे-धीरे क्षेत्रीय पार्टी बनती जा रही है, जिसमें सिर्फ एक ही परिवार सब कुछ होता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, जानें कैसा रहेगा मौसम

पूर्व शिक्षा मंत्री संगठन चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठक लेने के लिए अंबाला स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे थे. जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने पूर्व शिक्षा मंत्री का स्वागत किया. संगठन चुनावों को लेकर बातचीत करते हुए कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा में यही सिस्टम है कि हर तीन साल में हमारे संगठन के चुनाव होते हैं. सगठन के बूथ से लेकर देश तक के संगठन के चुनाव होंगे. उन्होंने विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि यहां ऐसे दल भी हैं जो बात तो प्रजातंत्र की करते हैं लेकिन खुद की पार्टी में प्रजातंत्र नहीं है.

इनपुट: अमन कपूर