Rajasthan Live News: रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दाखिल किया नामांकन,सोनिया और प्रियंका गांधी रहीं मौजूद,पढ़ें बड़ी खबरें..
Rajasthan Live News: राजस्थान में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद हार-जीत के गणित पर चर्चा जारी है, वहीं प्रदेश के सभी बड़े नेता अपनी-अपनी पार्टी के लिए दूसरे राज्यों में मोर्चा संभाले हुए हैं. प्रदेश की हर एक बड़ी खबर के लिए पढ़ते रहें जी राजस्थान लाइव न्यूज.
Rajasthan Live News: राजस्थान के लिए आज का दिन सियासी रूस से खास है, मरुधरा में जहां एक ओर हार-जीत के आंकड़ों पर चर्चा हो रही है.वहीं बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े नेता अन्य राज्यों में हो रहे लोकसभा चुनाव में ताकत झोंक रहे हैं. सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर हैं. इस बीच पायलट ने कहा मिलकर अन्याय को मिटाना है. देश में न्याय का सवेरा लाना है. लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर के सेमरताल में हुई जनसभा में पायलट ने ये बात कही है. कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र के पक्ष में वोट मांगे हैं.
वहीं, राजस्थान भाजपा नेताओं ने आंध्र प्रदेश में मोर्चा संभाल रहे हैं, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं.पीएम मोदी,गृहमंत्री शाह की जनसभाओं, रैलियों, रोड शो के प्रबंधन की सम्भालेंगे ज़िम्मेदारी.क्षेत्र के प्रवासियों आमंत्रण पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी 7 मई को विजयवाड़ा जाएंगे
राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़ी भी बड़ी खबर है, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को हिंदी माध्यम में कन्वर्ट करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, महात्मा गांधी विद्यालयों को हिंदी माध्यम में किया जाएगा कन्वर्ट.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka rashifal: 3 मई को ये राशियां कूटेंगी चांदी ही चांदी, नोटों से भरी रहेगी जेब, जानें राशिफल
नवीनतम अद्यतन
Rajasthan Live News: रायबरेली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नामांकन दाखिल किया है, इस मौके पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं.
Rajasthan Live News: रविंद्र भाटी की सुरक्षा की मांग,CM को सौंपा ज्ञापन
Barmer News: केकड़ी के राजपूत समाज ने शिव विधायक रविंद्र भाटी की सुरक्षा की मांग उठाई है.जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा है.जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे राजपूत समाज के लोग. भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है.Rajasthan Live News: जयपुर मानसरोवर में ढाई साल के बच्चे का घर के बाहर से अपहरण
Jaipur news: मानसरोवर थाना इलाके से हुआ ढाई साल की मासूम का अपहरण
घर के बाहर से एक महिला और किशोरी अपने साथ ले गए मासूम को
ढाई साल की मासूम वर्तिका का 47 सेक्टर से गिरोह ने किया अपहरण
वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
परिजनों ने कराया मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्जमामला दर्ज कर मासूम का अपहरण करने वाले गिरोह की तलाश में जुटी पुलिस
मासूम की मां का रो–रोकर हुआ बुरा हालRajasthan Live News: छात्राओं के लिए साइकिल वितरण की मांग तेज
Jaipur News: जयपुर के स्कूलों में बढ़ी छात्राओं के लिए साइकिल बटवाने की मांग
शिक्षक संगठनों ने की साइकिल वितरण की मांग
आदर्श आचार संहिता के कारण अधिकांश जिलों में साइकिल का वितरण नहीं हो पाया है
अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान साइकिलों के चोरी व ख़राब होने का डर है
उसके बावजूद भी स्कूलों में पड़ी हैं साइकिलें
जबकि स्कूल स्तर पर बिना समारोह आयोजित किए वितरित की जा सकती हैं साइकिल
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मांग
सत्र 2023-24 की साइकिलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले वितरण करवाने की मांगRajasthan Live News: छात्र का कट्टे की नोक पर अपहरण
Jaipur News: जयपुर में कॉलेज से घर लौट रहे छात्र का कट्टे की नोक पर अपहरण
अपहरण कर जंगल में ले जा किया छात्र के पिता को फोन
खुद को छात्र के कॉलेज का मास्टर बता प्रैक्टिकल फीस बकाया होने और फीस ऑनलाइन जमा करने की बात कही
बदमाश द्वारा बताए नंबर पर पिता ने कराई ऑनलाइन फीस जमा
उसके बाद छात्र को रोपाड़ा गांव के पास छोड़ फरार हुए बदमाश
छात्र का मोबाइल भी लूट कर ले गए बदमाश
शिवराम ने कराया खोह नागोरियान थाने में मामला दर्जRajasthan News: देर रात फैक्ट्री में लगी आग
Jaipur News: जयपुर की सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में देर रात फैक्ट्री में भीषण आग लगी है, ग्लोबल आर्ट फैक्टरी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. अल सुबह तक चला आग बुझाने का काम. दमकल की 10 गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी. उस वक्त कोई नहीं था फैक्ट्री में मौजूद. शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा आग लगने का कारण. आगजनी के चलते लाखों का नुकसान हुआ है.Rajasthan Live News: राजस्थान में यहां सुबह 10 से 2 बजे तक बिजली रहेगी गुल
Jaupur News: जयपुर शहर के करीब एक दर्जन क्षेत्रों में रहेगी बिजली की कटौती
आवश्यक बिजली के मेंटीनेंस के चलते रहेगी कटौती
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रहेगी बिजली की कटौती
जगतपुरा के मनोहरपुरा कच्ची बस्ती, कच्ची बस्ती मैन मार्केट
इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 2, 3 और आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती
ईदगाह कच्ची बस्ती, पाडा मंडी, करिन कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी
ईदगाह दिल्ली रोड के सामने, गोविंद वाटिका, लाल प्याउ
मुरली मनोहर मंदिर, मीणा कॉलोनी सहित आसपास भी बिजली की कटौती रहेगी.Rajasthan Live News: आज पुणे के दौरे पर रहेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी
Jaipur News: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज पुणे दौरे पर रहेंगी.पुणे में राष्ट्रवाद भजन संध्या और राजस्थान समाज का सम्मेलन आयोजित होगा. शाम 5:00 बजे गंगा धाम चौक पुणे में कार्यक्रम होगा. विशेष अतिथि के रूप में दीया कुमारी शामिल होंगी. विधायक बालमुकुंद आचार्य भी कार्यक्रम में होंगे शामिल. भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश पुणे शाखा द्वारा आयोजितLok Sabha Elections 2024: बहुप्रतीक्षित रायबरेली-अमेठी सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार किए घोषित
Rajasthan Live News: कांग्रेस नेता राहुल-प्रियंका गांधी के अमेठी-रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की खबरों पर लगा विराम,अमेठी-रायबरेली सीट से कांग्रेस ने प्रत्याशी किए घोषित,राहुल गांधी रायबरेली से तो केएल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव,आज दोपहर 12:15 बजे रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगे राहुल गांधी,इस दौरान राहुल के साथ प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद,वहीं प्रियंका गांधी नहीं लड़ेंगी चुनाव,अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी के साथ होगा केएल शर्मा का मुकाबला,गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते केएल शर्मा, सोनिया गांधी जब रायबरेली से सांसद थीं तो उनके सांसद प्रतिनिधि हुआ करते थे केएल शर्मा,मूलतः पंजाब निवासी केएल शर्मा 1983 में राजीव गांधी के साथ पहुंचे थे अमेठी,लंबे अरसे से अमेठी और रायबरेली दोनों क्षेत्रों में कांग्रेस का कामकाज देखते आ रहे हैं केएल शर्मा.Rajasthan Live News: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस
Jaipur News: मंत्री कर्नल राज्यवर्धन ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता का योगदान ही लोकतंत्र की शक्ति का आधार है.