RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,@rajresults.nic.in 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास

तरुण चतुर्वेदी May 17, 2023, 16:19 PM IST

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live Updates: राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है.राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में इस बार कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in यहां विजिट करें.

RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Live Updates, rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in: आरबीएसई से बड़ी खबर है. आपको बता दें कि राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. दोपहर करीब 12.50 बजे  शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला प्रेसवार्ता करके 8 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है.


आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम.राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में इस बार कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 13 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. 


आठवीं बोर्ड में मार्क्स की जगह दी गई है. ग्रेडिंग, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी.रिजल्ट की खबर के बाद राजस्थान के छात्रों में खुशी की लहर है.


आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट में 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला है, 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया है, यानी इन्हें ई ग्रेड मिला है और इन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी.


रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in यहां विजिट करें.

नवीनतम अद्यतन

  • RBSE 8th Result 2023: यहां देखें जिलों का पास प्रतिशत
    1. अजमेर-  97 फीसदी
    2 अलवर- 97 फीसदी
    3 बांसवाड़ा - 93 फीसदी
    4 बारां - 87 फीसदी
    5 बाड़मेर - 94 फीसदी
    6 भरतपुर - 95 फीसदी
    7 भीलवाड़ा - 95 फीसदी
    8 बीकानेर - 93 फीसदी
    9 बूंदी - 91 फीसदी
    10 चित्तौड़गढ़- 90 फीसदी 
    11 चूरू - 94 फीसदी
    12 दौसा - 97 फीसदी
    13 धौलपुर - 87 फीसदी
    14 डूंगरपुर - 95 फीसदी
    15. गंगानगर- 95 फीसदी
    16. हनुमानगढ़ - 95 फीसदी
    17 जयपुर - 96 फीसदी
    18 जैसलमेर- 90
    19 जालोर 93
    20 झालावाड़ 94
    21 झुंझुनू 97
    22 जोधपुर96
    23 करौली 90
    24 कोटा 92
    25 नागौर 96
    26 पाली 90
    27 प्रतापगढ़95 
    28 राजसमंद 93
    29 सवाई माधोपुर 92
    30 सीकर 97
    31 सिरोही 92
    32 टोंक 91
    33 उदयपुर 91 

     

  • राजस्थान 8वीं रिजल्ट में अजमेर, अलवर, दौसा, झुंझूनु, सीकर का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. चारों जिलों में 97 फीसदी से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं.

  • राजस्थान 8वीं रिजल्ट में धौलपुर और बारां सबसे फिसड्डी रहे हैं. यहां का 8वीं रिजल्ट सबसे खराब रहा है. दोनों जिलों में 87-87 फीसदी बच्चे ही पास हुए हैं.

  • राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर कहा- आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी किया.सभी को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं.राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा में सबसे ज्यादा विद्यार्थी. 23933 जयपुर से बैठे थे. वहीं, सबसे कम स्टूडेंट 14303 जैसलमेर जिले से रहे.

     

  • अजमेर में 2947 लड़कियों को ए ग्रेड मिला जबकि 1682 लड़कों को ए ग्रेड मिला. बी ग्रेड 10959 लड़कियों को 10183 लड़कों को मिला.

     

  • अजमेर में 2947 लड़कियों को ए ग्रेड मिला जबकि 1682 लड़कों को ए ग्रेड मिला. बी ग्रेड 10959 लड़कियों को 10183 लड़कों को मिला.

     

  • आरबीएसई राजस्थान 8वीं बोर्ड रिजल्ट में 2438 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट किन्हीं कारणों से रोका गया है.रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं 8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध करवाया गया है.

  • शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी 
    शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में किया ऑनलाइन जारी, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, पंजीयक राम स्वरूप जांगिड़ रहे मौजूद, 13 लाख पांच हजार परीक्षार्थी ने लिया था परीक्षा में भाग

     

     

  • RBSE 8th Result 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला टॉप करने वाले छात्रों से बात कर रहे हैं फोन पर.

  • RBSE 8th Result 2023 का रिजल्ट जारी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एक क्लिक पर जारी किया रिजल्ट

  •  आपको बता दें कि पिछले साल राजस्थान बोर्ड आठवीं का 95.59 प्रतिशत रिजल्ट रहा था, वहीं आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे. इस बार पहले बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है.

     

  • RBSE 8th Result 2023 ग्रेडिंग सिस्टम
    A+91 से 100 अंक
    A 76 से 90 अंक
    B 61 से 75 अंक
    C 41 से 60 अंक
    D 0 से 40 अंक

  • राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में थोड़ी देरी हो रही है. 8वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होगा. विद्यार्थी अपना रोल नंबर निकालकर रखें.

     

  • बीडी कल्ला ने जनसुनवाई की
    राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट शिक्षा निदेशालय बीकानेर से जारी होगा. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बीकानेर प्रवास के दौरान निवास पर जन सुनवाई की.इस दौरान उन्होंने लोगों को उनकी समस्याएं हल करने का पूरा भरोसा दिलाया.

  • शिक्षा मंत्री का इंतजार
    राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट शिक्षा निदेशालय से जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी हो चुकी है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का इंतजार है. वह जल्द ही यहां पहुंचेंगे. लैपटॉप पर बटन दबाकर नतीजे जारी करेंगे.

  • RBSE 8th Result 2023 Live: शिक्षा निदेशालय से जारी होगा रिजल्ट
    राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम चंद मिनटों में जारी होने वाला है. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को परिणाम को अंतिम रूप दे दिया गया था. परीक्षा में 13 लाख 5495 विद्यार्थी शामिल हुए थे. शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला दोपहर 12 बजे निदेशालय में परिणाम जारी करेंगे. परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर 5वीं-8वीं टैब से ऑनलाइन देख सकेंगे.

  • 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था. 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे

  • बस कुछ ही मिनट बाद जारी होने वाला है राजस्थान आठवीं बोर्ड का रिजल्ट. स्टूडेंट्स में इंतजार और बेसब्री बरकरार..

  • आपको बता दें कि आज राजस्थान 8वीं बोर्ड का रिजल्ट आज जारी होगा. दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला प्रेसवार्ता करके 8 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करेंगे.

     

  • RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 - ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

    rajeduboard.rajasthan.gov.in
    rajresults.nic.in
    rajshaladarpan.nic.in

     

  •  रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in यहां विजिट करें.

  • राजस्थान 8 वीं बोर्ड के एग्जाम में कुल 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं. 

  • RBSE Rajasthan Board 8th result 2023

    दोपहर 12:00 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा, आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम

     

  • RBSE Rajasthan 8th result 2023

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link