Lok Sabha Election : अलवर में भूपेंद्र यादव ने कहा - बाबा साहब के संविधान में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी
Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री और अलवर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि बाबा साहब के संविधान में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और वंचित पिछड़े दलित के लिए आरक्षित आरक्षण व्यवस्था को लागू रखा जाएगा.
Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री और अलवर से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव ने कहा है कि बाबा साहब के संविधान में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और वंचित पिछड़े दलित के लिए आरक्षित आरक्षण व्यवस्था को लागू रखा जाएगा.
उन्होंने यह बात आज अंबेडकर जयंती पर आयोजित अलवर में अंबेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्जित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का देश के लिए ऐतिहासिक योगदान रहा है. भारतीय संविधान और सभी लोगों के मूलभूत अधिकार दिलाने के लिए उन्होंने संविधान के माध्यम से व्यवस्था की .बाबा साहब ने समाज से आह्वान किया था कि शिक्षित बनने पर ही समर्थ बन जा सकता है. सामाजिक छुआछूत और भेदभाव के स्थान पर उन्होंने न्याय, करुणा ,सामाजिक समानता और एकता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया.
उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आरक्षण व्यवस्था के तहत वछित, पिछड़े,दलित समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण व्यवस्था को लागू और जारी रखेगी.
जिससे गरीब, पिछड़े, दलित तबके का योगदान मिलता रहे. कांग्रेस द्वारा 400 सीट पर करने पर संविधान बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलती है.
लोक सभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो चुकी है. बता दें कि बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला था. अलवर में उन्होंने कहा कि अगर संविधान से किसी ने छेड़छाड़ की तो हम लोग सड़कों पर आ जाएंगे. ये हम लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं है.
भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान में बाबा साहब ने अमीर, गरीब, पिछड़े, वंचित सभी को एक समान दर्जा दिया है. सामाजिक छुआछूत और भेदभाव के स्थान पर उन्होंने न्याय, करुणा, सामाजिक समानता और एकता के सिद्धांत को प्रतिपादित किया.बाबा साहब के आरक्षण व्यवस्था के तहत वंचित, पिछड़े, दलित समाज को आगे बढ़ाने का अवसर दिया गया.