Lok Sabha Chunav 2024: मिशन 25 के लिए BJP के `चाणक्य` मरुधरा में बिछाएंगे बिसात, 4 दिन तक ये रहेगा शेड्यूल
Lok Sabha Chunav 2024 : मिशन 25 पूरा करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राजस्थान में डेरा जमा लिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ दौरों के बाद अब बीजेपी राजनीति के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह ने मरुधरा आ रहे हैं.
Lok Sabha Chunav 2024:मिशन 25 पूरा करने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने राजस्थान में डेरा जमा लिया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ दौरों के बाद अब बीजेपी राजनीति के चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह ने मरुधरा आ रहे हैं.शाह आज अलवर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कल बीकानेर में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
राजस्थान में भाजपा दो बार से 25 की 25 लोकसभा सीटें जीत रही है.भाजपा इस बार हैट्रिक लगाने के लिए मिशन 25 का लक्ष्य लेकर चल रही है.यही कारण है कि भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने मिशन 25 को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को कोटपुतली, 5 अप्रैल को चुरू, 6 अप्रैल को पुष्कर तथा 11 अप्रैल को करौली में जनसभा कर चुके हैं वहीं 12 अप्रैल को मोदी ने दौसा में रोड शो किया.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहले चरण के मतदान से पहले अब राजस्थान की कमान संभाल ली है.शाह आज यानी 13 अप्रैल को अलवर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा करेंगे, वहीं 14 अप्रैल को बीकानेर में केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे, इसके बाद अमित शाह 16 और 17 अप्रैल का फिर राजस्थान दौरे पर रहेंगे.
इस दौरान 16 को जयपुर में रोड शो हो सकता है।, इसके अगले दिन जयपुर में ही पार्टी की चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित है. इसके बाद इसी दिन अमित शाह का नागौर दौरे भी प्रस्तावित है.शाह यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा में समर्थन में भी रोड शो और सभा कर सकते है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जनसभाओं के साथ जयपुर में रोड प्रस्तावित रोड शो में मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करेंगे वहीं दूसरी ओर 17 अप्रैल को पार्टी से जुड़े नेता पदाधिकारी की बैठक लेकर उन्हें जीत का मूल मंत्र देंगे.
सीएम के ताबड़तोड़ दौरे
उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी लगातार राजस्थान में अनवरत दौरे कर रहे हैं..मुख्यमंत्री राजस्थान के कई क्षेत्र में जनसभाओं के साथ रोड शो भी कर चुके हैं.इसी कड़ी में आज सीएम भजन लाल सुबह 10 बजे हनुमानगढ़ से भादरा रवाना रवाना होंगे, दोपहर 10:35 बजे भादरा पहुँचने का कार्यक्रम है. सुबह 10:45-12 वीडीएस पैलेस भादरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद दोपहर 12:10 बजे भादरा से नोहर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12:30-2 बजेअनाज मंडी नोहर में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2:10बजे नोहर से फ़तेहपुर के लिए रवाना होंगे, दोपहर 3 -4:15 फ़तेहपुर सीकर रोड शो करेंगे.शाम 4:15-4:45 सीकर में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद शाम 4:45 जयपुर के लिए रवाना, शाम 5:35 जयपुर पहुँचने का कार्यक्रम है.
इनके अलावा भी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई केंद्रीय मंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री और अन्य मुख्यमंत्री भी राजस्थान में सभाए कर चुके हैं.अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार प्रमुख नेताओं या स्टार प्रचारक को सभाओं के लिए बुलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Dungarpur News:वनखंडो में तेंदूपत्ता के लिए जारी हुआ टेंडर,हजारो वनवासियों को मिलेगा रोजगार