Barmer Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: बाड़मेर सीट से उम्मेदाराम बेनीवाल चल रहे आगे
Barmer Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: बाड़मेर लोकसभा सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. फिलहाल उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं
Barmer Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: बाड़मेर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. इसी सीट पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी भी मैदान में हैं. अब देखना ये है, कि 4 जून को सेहरा किसके सिर सजेगा? फिलहाल उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं
बाड़मेर लोकसभा सीट पर वोटों का समीकरण (Barmer votes equation)
महिला मतदाता - 907912
पुरुष मतदाता - 1033306
कुल वोट - 1941231
2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम (Barmer Lok sabha chunav result 2024)
अगर बाड़मेर सीट के सियासी समीकरण की बात की जाए, तो इस सीट पर पिछले दो लोक सभा चुनावों में बीजेपी का कब्जा रहा है. साल 2019 में बीजेपी नेता कैलाश चौधरी ने 8,46,526 वोट पाए थे. उन्होंने 22.7% वोट मार्जिन से जीत दर्ज की थी. बता दें, कि इस चुनाव में कैलाश चौधरी ने मानवेंद्र सिंह को 323808 मतों से मात दी थी.
2019 के चुनाव में मानवेंद्र सिंह को को 522718 वोट मिले थे. इससे पहले ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. इस लोकसभा सीट पर यदि 1977 और 1989 के चुनावों को छोड़ दिया जाए तो यहां 1967 से 99 तक लगातार कांग्रेस को जीत मिलती रही है. वहीं, बीजेपी पहली बार यहां साल 2004 में जीती और धीरे धीरे कांग्रेस को पीछे धकेलती चली गई.