दौसा में कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, Congress को बताया देश के लिए सबसे बड़ी समस्या, कहा- इनके DNA में है कर्फ्यू
CM yogi adityanath attacked on congress : भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोसा के लालसोट के दौरे पर रहे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला योगी ने कहा कांग्रेस खुद एक समस्या है.
CM yogi adityanath attacked on congress party : भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोसा के लालसोट के दौरे पर रहे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला योगी ने कहा कांग्रेस खुद एक समस्या है.
और वह केवल समस्या देती है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी समाधान देते हैं योगी ने कहा कांग्रेस शासन काल में गरीबों के हकों पर डाका डाला गया लेकिन पीएम मोदी ने गरीबों किसानों मजदूरों और नौजवानों के हित में काम किया कांग्रेस कहती है राम और कृष्णा हुए ही नहीं.
लेकिन हम राम और कृष्ण के बिना जीवन की कल्पना नहीं करते आज अयोध्या स्वर्ग है हमारा संकल्प विकसित भारत बनाना है और भारत ग्लोबल पावर बने इसके लिए प्रबल नेतृत्व चाहिए भाजपा ने महिला आरक्षण विधेयक पारित किया और इसका हर वर्ग की महिलाओं को लाभ होगा भाजपा पर आरोप लगाने वाले अपनी गिरेबान में देखें उन्होंने केवल अपने परिवार का ध्यान रखा गरीब का नहीं
योगी ने कहा कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद का गढ़ बनाया था लेकिन आज वहां मोदी सरकार ने शांति व्यवस्था कायम की 2014 से पहले भारत पहचान का मोहताज था लेकिन आज दुनिया भारत का गुणगान कर रही है एक वोट देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में अहम है राजस्थान से मोदी के गले में पहनाई जाने वाली 25 मनकों की माला में दौसा का मनका भी लगे आज देश में सुरक्षा का वातावरण बना है नक्सलवाद और आतंकवाद खत्म हुआ है कश्मीर में पत्थर मारना बंद हुआ है
योगी ने कहा कांग्रेस शासनकाल में यूपी में आए दिन कर्फ्यू लगता था लेकिन मेरे शासनकाल में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा कांग्रेस के डीएनए में ही कर्फ्यू है यूपी में पूरी तरह शांति कायम है ब्रिटेन का अखबार भी लिख रहा है भारत ने एयर स्ट्राइक किया है दुनिया जानती है भारत जो कर रहा है वह मानवता के हित में है राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनी तो प्रदेश के लोगों को लाभ हो रहा है देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा यह देश की जनता पहले से ही जानती है और यह ऐसा पहली बार हो रहा है.
इस दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा , राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , सांसद जसकोर मीणा , पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी , वीरेंद्र मीणा , हेमसिंह भड़ाना , लालसोट विधायक रामविलास मीणा , बांदीकुई विधायक भागचंद टाकडा , महवा विधायक राजेंद्र प्रधान , दौसा से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा सहित कई भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.