Lok Sabha Chunav 2024:हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज झुंझुनूं के दौरे पर रहे. उन्होंने झुंझुनूं जिले के सैनी बाहुल्य क्षेत्र उदयपुरवाटी में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.इस जनसभा को राजस्थान के चुनाव के सह प्रभारी प्रवेश वर्मा ने भी संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जबकि उदयपुरवाटी पहुंचने पर प्रत्याशी शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, चेयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी व मुरारी सैनी आदि ने नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर नायब सैनी ने बोलते हुए यमुना पानी का मुद्दा छेड़ा और कहा कि झुंझुनूं में पानी की बड़ी समस्या है. 


वे विश्वास दिलाते है कि यमुना के पानी पर झुंझुनूं का हक उसे दिलवाने का काम करेंगे. इसमें कभी कोई दिक्कत नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि वे झुंझुनूं के बेटे और भाई है. इसलिए पानी पहुंचाने में दिक्कत नहीं आएगी. 


इस मौके पर उन्होंने खुद को साधारण माली समाज का बेटा बताया और कहा कि इस साधारण माली समाज के बेटे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है. 



अब वक्त है कि इस सम्मान को माली समाज भी और अधिक जोरदार ढंग से सम्मान दें. उन्होंने स्वागत में पहनाई गई अपनी पगड़ी को भी भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी को पहनाकर कहा कि यह सम्मान की पगड़ी. जो उन्हें उदयपुरवाटी ने पहनाई थी. वो वे शुभकरण चौधरी को पहना रहे है. 


अब उदयपुरवाटी के लोगों का दायित्व है कि इस पगड़ी का सम्मान करें.इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के कार्यालय और निवास के दरवाजे हमेशा यहां के लोगों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.वहीं वे प्रधानमंत्री को भी बताएंगे कि झुंझुनूं के लोग एक बड़ी जीत के साथ भाजपा प्रत्याशी को दिल्ली भेजेंगे. उन्होंने कहा कि उदयपुरवाटी से उनका विशेष स्नेह है. क्योंकि यहां पर आकर उन्हें ऐसा लगता है कि वे अपनों के बीच आए है. अपने परिवार के बीच आए है.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:मतदान दलों के कार्मिकों का प्रशिक्षण,CEO प्रवीण गुप्ता ने ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण