Jhalawar Baran Lok Sabha Chunav 2024 LIVE: झालावाड़ लोकसभा सीट दुष्यंत सिंह की जीत पक्की, देखें आकंड़े
Jhalawar-Baran Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजस्थान की झालावाड़ सीट पर कांग्रेस ने इस बार उर्मिला जैन भाया पर दांव खेला है, और बीजेपी ने दुष्यंत सिंह को मैदान में उतारा है. हालाकि पोस्टल बैलेट की गिनती में शुरूआती रुझान में भाजपा को बढ़त मिली है और दुष्यंत सिंह आगे है
Jhalawar-Baran Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार उर्मिला जैन भाया को उम्मीदवार बनाया है. तो, बीजेपी ने दुष्यंत सिंह को इस सीट पर मैदान में उतारा है. बता दें, कि इस सीट पर वर्तमान में दुष्यंत सिंह ही सांसद हैं. ऐसे में देखना ये होगा, कि बीजेपी फिर से बाजी मारती है. या कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के जीत का तिलिस्म को तोड़ देती है? 4 जून को चुनावों के परिणाम जारी होंगे, जिसके पाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें आपको कि पोस्टल बैलेट की गिनती में शुरूआती रुझान में भाजपा को बढ़त मिली है और दुष्यंत सिंह आगे है
क्या है वोटों का समीकरण (Jhalawar-Baran votes equation)
पुरुष मतदाता - 976662
महिला मतदाता - 927192
कुल मतदाता - 927192
2019 के चुनाव में ऐसा था परिणाम (Jhalawar-Baran Lok sabha chunav result 2024)
बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में झालावाड़-बारां सीट में बीजेपी के प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 887400 वोट मिले थे. दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद शर्मा को 453928 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, प्रमोद शर्मा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 433472 वोट मिले थे.