Kota Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट पर ओम बिरला (Om Birla) को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal)को प्रत्याशी घोषित किया. शुरुआती रूझान में प्रह्रलाद गुंजल बढ़त बनाए हुए थे लेकिन लगातार हो रही काउंटिंग में ओम बिरला आगे निकलते दिख रहे थे.अभी तक तीसरे राउंड में कोटा दक्षिण विधानसभा सीट में 4386 मतों से कांग्रेस आगे है. स्थिति कुछ ऐसी है.
भाजपा 3270
कांग्रेस 7656
​अंतर 4386


कोटा सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के ओम बिरला को 8,00,051 वोट मिले थे और उनकी जीत हुई थी. इसके अलावा कांग्रेस के रामनारायण मीना को 5,20,374 वोट मिले थे. ऐसे में जीत का अंतर करीब 20.4 % रहा था.


कोटा सीट पर वोटर्स


पुरुष मतदाता करीब-1006572


महिला मतदाता करीब- 941422


2019 कोटा में सीट पर मतदान प्रतिशत-70.22% 


कोटा सीट चुनावी समीकरण (kota Lok sabha chunav result 2024)


मीणा जाति के मतदाताओं का वोट कोटा लोकसभा सीट पर निर्णायक माना जाता है. इसके अलावा गुर्जर जाति का भी कुछ इलाकों में प्रभाव है. वहीं ब्राह्मण, अनुसूचित जाति और वैश्य मतदाताओं की भूमिका अहम है. कोटा संसदीय सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट आती हैं. जिसमें कोटा जिले की कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, पीपल्दा, रामगंज मंडी विधानसभा और बूंदी जिले की केशोरायपाटन और बूंदी विधानसभा सीट शामिल हैं.