Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है.जिसको लेकर शहर के कोने-कोने से तस्वीरें सामने आ रही है.झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में एक दूल्हा मंदिर से पहले दुल्हन संग मतदान केंद्र पहुंचा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूल्हे अजय कुमावत ने डाला अपना वोट
झुंझुनूं के सूरजगढ़ कस्बे में ब्राह्मण सभा भवन में स्थित बूथ पर आज हर मतदाता उस समय एक दूल्हे को देखता ही रह गया. जब वह अपनी दुल्हन के साथ शादी के जोड़े में ही वोट डालने के लिए पहुंचा. दरअसल कस्बे के रहने वाले अजय कुमावत की शादी बीती रात बुडाना गांव की सोनम के साथ हुई थी. 


अजय और सोनम कल रात को ही लिए थे फेरे
रात को दोनों ने फेरे लिए.शादी की रस्मों को पूरा करने के बाद जब अजय कुमावत अपनी दुल्हन सोनम को लेकर सूरजगढ़ पहुंचा. तो उसने मंदिर जाने की बजाय सबसे पहले मतदान किया और अपने बूथ पर पहुंच गया. 


अंगुली पर लगाई अमिट स्याही
अजय कुमावत ने अपना वोट डाला और कहा कि आज महापर्व है और हर एक वोट कीमती है.उन्होंने कहा कि जिस तरह शादी में हाथों पर मेहंदी लगाने का अपना एक महत्व है और अलग ही खुशी मिलती है. 


उसी तरह हाथों की अंगुली पर वोट डालने की निशानी अमिट स्याही का भी अपना अलग महत्व है और ये लगने के बाद भी अलग खुशी मिलती है. सूरजगढ़ में शादी की रस्में पूरी करने के बाद अजय कुमावत वापिस अपनी दुल्हन को लेकर बुडाना गांव गया और उसका भी वोट डलवाया.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:यूपी के दबंग IPS नवनीत सिकेरा ने जयपुर में मतदान केन्द्रों का लिया जायजा,युवाओं को दिया संदेश


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने BJP पर साधा निशाना,कहा-भाजपा का काम झूठ बोलकर वोट मांगना है