Rajasthan Lok sabha Election 2024 : जहां एक तरफ लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम चलाकर सारे के सारे सरकारी विभाग एवं अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने का वातावरण निर्माण करने में जुटे हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में बेगूं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत माधोपुर व नंदवाई के ग्राम लिल्या का माल एवं उमरथूना के ग्रामीणों ने हाल ही में बैठक कर देश की आजादी के 77 साल बाद भी सड़क और मोबाईल नेटवर्क जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से नाराज होकर इस बार लोकसभा चुनाव में विकास नहीं तो मतदान नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार किए जाने का फरमान जारी कर दिया है.


ग्रामीणों का कहना है कि जहां देश एक तरफ विकास के नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है वहीं उनके गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याएं नहीं रखी हो लेकिन नेताओं के सामने बार-बार मांग रखने के बावजूद पिछले 10 वर्षों से मामला केवल प्रक्रियाधीन है.


ऐसे में इस बार मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने सामूहिक निर्णय लेकर लोकसभा चुनाव के बहिस्कार का निर्णय ले लिया है. ग्रामीणों के इस निर्णय के बाद उपखण्ड बेगूं के प्रशासनिक अधिकारी सक्ते में आ गए हैं और ग्रामीण मतदाताओं के साथ समझाइस के प्रयास शुरू कर दिए है. आपको बता दें कि मतदान का बहिष्कार करने वाले दोनों गांव का पोलिंग बूथ क्रमांक 126 उमर थूना में है जहां पंजीकृत 885 मतदाता है.