Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की वल्लभनगर विभानसभा क्षेत्र के भींडर में एक दिन पहले आयोजित आमसभा में भाजपा प्रत्याशी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीपी जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संसद में एक समय ऐसा भी प्रस्ताव आया था जब अयोध्या में विवादित ढांचे को गिराने की संसद में निंदा की गई. सीपी जोशी ने कहा कि बाबर कब से महान हो गया. बाबर आक्रांता था और है. उसने हमारे मंदिरों, संस्कृतियों को तोड़ने का काम किया.



सीपी जोशी ने कहा जिन्होंने सनातन को गाली निकालने, श्रीराम को काल्पनिक बताया, जिन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल हिन्दू त्यौहारों और भगवा पताका पर प्रतिबंध लगाने का काम किया, उन्हें 26 तारीख के दिन वोट की पेटी में दफन करना है.



सीपी जोशी ने कहा कि जिन लोगों को जयश्री राम बोलने में तकलीफ हो रही है तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले है.बाबर का बच्चा बच्चा भी जय श्री राम बोलेगा.


बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने चित्तौडगढ़ शहर में रोड़ शो किया. रोड़ शो पाडन पोल से शुरू हुआ. इस दौरान अनेक स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने पुष्प वर्षा की.


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस दौरान  कहा कि जो लोग अकबर को महान बताते है, सनातन का अपमान करते हैं राम को काल्पनिक बताते है, राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराते हैं चित्तौड़गढ़ की जनता से उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं है. 


उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले दस सालों में रेलवे हो, हाईवे हो, हवाई क्षेत्र हो, ग्रामीण विकास हो, मेडिकल कॉलेज हो, केन्द्रीय विद्यालय हो, नवोदय विद्यालय हो, ईएसआई हॉस्पिटल हो, एकलव्य मॉडल स्कूल हो, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हो, हमारे गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ाना हो, जो 55 साल में नहीं हुआ वो पीएम मोदी के दस वर्षों के कालखंड में हुआ है.