Lok Sabha chunav 2024: 2019 की तुलना में राजस्थान की सभी 12 सीटों पर पहले चरण में घटा मतदान का प्रतिशत, जानिए क्या हैं आकंड़े
Lok Sabha chunav 2024: 2019 की तुलना में राजस्थान की सभी 12 सीटों पर पहले चरण में मतदान का प्रतिशत घटा है. जानिए आकंड़े क्या कहते हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर शुक्रवार को मतदान हुआ. हालांकि इस बार मतदान का प्रतिशत कम रहा है.
राजस्थान के पहले चरण के चुनाव की बात करें तो इस बार 57.87 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं 2019 के मुकाबले सभी सीटों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा है. कुल 57.87 फीसदी मतदान में से 57.26 ईवीएम और 0.61 पोस्टल बैलट से मतदान हुआ.
राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद हो गई है. हालांकि 2019 की बात करें तो जिन 12 सीटों पर अभी मतदान का प्रतिशत 57.87 रहा है...उस समय 63.71 प्रतिशत रहा था.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने मतदान प्रतिशत घटने को लेकर कहा कि मतदान प्रतिशत कम होने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुबह और शाम के समय मतदाताओं ने मतदान किया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रयास किए गए थे. इस बार मतदाताओं के लिए नए नवाचार किए गए थे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने की पूरी कोशिश की गई थी. इसके लिए पूरी टीम ने काम किया था. उन्होंने कहा कि अब दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर फोकस किया जा रहा है.
राजस्थान वोटिंग प्रतिशत आंकड़े
सीट का नाम 2024 प्रतिशत 2019 प्रतिशत
गंगानगर : 65.64 (74.39%)
बीकानेर : 53.96 (59.24%)
चूरू : 62.98 (65.65%)
झुंझुनूं : 51.62 (61.78%)
सीकर : 57.28 (64.76%)
जयपुर ग्रामीण : 56.58 (65%)
जयपुर : 62.87 (68.11%)
अलवर : 59.79 (66.82%)
भरतपुर : 52.69 (58.81%)
करौली-धौलपुर : 49.29 (55.06%)
दौसा : 55.21 (61.20%)
नागौर : 56.89 (62.15%)
वहीं घटा मतदान झुंझुनूं के पिलानी इलाके के सात गांवों के 10 बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया. जानकारी के मुताबिक इतने बड़े स्तर पर मतदान का बहिष्कार संभवतया ना केवल झुंझुनूं में, बल्कि राजस्थान में पहली बार हुआ. एक—दो बूथों पर तो बहिष्कार की खबरें तो कभी कभार सामने आ जाती है. लेकिन 10 बूथों पर पंजीकृत 9070 मतदाताओं का मतदान के लिए बहिष्कार की खबर ना केवल पहली बार मिली ल्कि बहिष्कार का असर भी दिखा.