Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख नजदीक आते ही लगातार नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. कहीं नाम लेकर निशाना साधा जा रहा है तो कहीं बिना नाम लिये निशाना साधा जा रहा है. इसी बीच नागौर से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha)का बड़ा बयान सामने आया है. राजस्थान में 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत 12 सीटों पर चुनाव होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये बयान खींवसर में चुनावी सभा के दौरान दिया. ज्योति मिर्धा ने RLP सुप्रीमो  हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की इच्छा के बिना कोई भी एक लट्टू भी नहीं जला सकता और कोई भी मेरे कार्यकर्ताओं के सामने आंख उठाकर भी देखा तो सोट मार मार कर हालत खराब कर दूंगी. उनका ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.



बता दें कि आज राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज कुचामन दौरा है. इसको लेकर अजमेर संभाग एवं डीडवाना कुचामन जिले के आला अधिकारियों ने कुचामन वेली स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया. सीएम भजनलाल शर्मा आज नागौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ ज्योति मिर्धा के समर्थन में  रोड शो करेंगे. कुचामन महाविद्यालय से स्टेशन रोड लायन सर्कल , सीकर रोड तक सीएम शर्मा रोड शो करेंगे. शाम पांच बजे करीब सीएम कुचामन सिटी पहुंचेंगे.