Rajasthan Lok Sabha Chunav Winners List 2024: राजस्थान में BJP और NDA गठबंधन में बड़ा रोचक और कड़ा मुकाबला देखने को मिला,जहां पिछले दो लोकसभा चुनाव (2014 और 2019) में NDA ने प्रदेश में क्लीन स्वीप करते हुए दिखी,वहीं इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप  का सपना, सपना ही रह गया. 

 

2024 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों में से 11 सीटों पर INDIA गठबंधन ने जीत हासिल की,तो वहीं दूसरी तरफ BJP ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है.

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी 25 की 25 सीटों पर जीत का दावा किया था, लेकिन नतीजों ने BJP को चौंका के रख दिया है. भजनलाल शर्मा ने जो 25 की जिम्मेदारी ली थी, वो कहीं भी पूरी होते नहीं दिखी.

 

किस सीट पर किसने दर्ज की जीत.....

 

अजमेर- भागीरथ चौधरी - BJP

उदयपुर- मन्नालाल रावत-BJP

पाली-पीपी चौधरी-BJP 

राजसमंद-महिमा विश्वेश्वर सिंह-BJP

करौली - धौलपुर (एससी)-भजनलाल जाटव- Congress

कोटा-ओम बिड़ला -BJP

बीकानेर (एससी) -अर्जुनराम मेघवाल- BJP

चित्तौड़गढ़-सीपी जोशी- BJP

चूरू-राहुल कस्वां- Congress

जालोर-लुंबाराम चौधरी- BJP

भरतपुर (एससी)-संजना जाटव- Congress

श्री गंगानगर (एससी) - कुलदीप इंदौरा - Congress

झुंझुनूं-बृजेंद्र ओला- Congress

अलवर- भूपेंद्र यादव - BJP 

बांसवाड़ा- राजकुमार रोत - INDIA

बाड़मेर- उम्मेदाराम बेनीवाल - Congress

भीलवाड़ा दामोदर अग्रवाल -BJP

जयपुर-मंजू शर्मा- BJP

जयपुर ग्रामीण -राव राजेंद्र- BJP 

झालावाड़-बारां-दुष्यंत सिंह- BJP

जोधपुर-गजेंद्र सिंह शेखावत- BJP

दौसा-मुरारी लाल मीणा- Congress

नागौर- हनुमान बेनीवाल- INDIA

सीकर-अमराराम-INDIA

टोंक-सवाई माधोपुर-हरीश मीणा- Congress