Jaipur : लोकसभा चुनाव के नामांकन को लेकर आज अंतिम दिन रहा. ऐसे में जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए रिटर्निंग कार्यालय में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा. भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने आज नामांकन दाखिल किया. उनके साथ तकरीबन एक दर्जन से अधिक निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. जिसके चलते कलेक्ट्रेट परिसर में भीड़भाड़ का माहौल रहा. भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह  नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनकी पत्नी बेटा और कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया साथ रहे. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने जब अपना नामांकन दाखिल किया तो पूर्व मंत्री शकुंतला रावत पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर विधायक प्रशांत शर्मा पुष्पेंद्र भारद्वाज मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लेंगे जनता का आशीर्वाद 


नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा जयपुर ग्रामीण के लोकसभा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है कि मेरे जो विषय हैं, वह राष्ट्र प्रदेश और मेरे निर्वाचन क्षेत्र  के लिए है. और जब हम जनता से आशीर्वाद लेने जाएंगे तो एक-एक करके हम विषयों को जनता के को बताएंगे. हमारे लिए सबसे सर्वोपरि राष्ट्र है. उसके बाद प्रदेश है और फिर हमारा भौगोलिक निर्वाचन क्षेत्र है. राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि जनता को जो अपने जनप्रतिनिधि से उम्मीदें रहती है वह उनके आशीर्वाद मिलने के बाद मैं अपनी तमाम जिम्मेदारियां बखूबी निभाऊंगा.



नामांकन के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की  नीति व नीयत में जो फर्क है वह जनता को दिख गया है. इसीलिए अब 400 पार का जो लक्ष्य है वह पूरा होता नजर आएगा. क्योंकि नीति और नियत में जो जमीन आसमान का अंतर है वह अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता का स्वाभिमान बढ़ रहा है और राजस्थान से 25 सांसद भाजपा के इस बार भी जीत कर जाएंगे. सबको साथ में लेकर हम चल रहे हैं चारों तरफ विकास हो रहा है. राठौड़ ने जयपुर शहर के लोकसभा प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत है कि जैसे क्रिकेट में नाइट वॉचमैन होता है इस तरह प्रत्याशियों को जबरदस्ती उतर जा रहा है उनकी हालत जीरो है,



 मैं पार्टी की सेवा करूंगा - चोपड़ा


अपने नामांकन के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी ने मौका दिया है, मैं पार्टी की सेवा करूंगा और आम जनता की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करूंगा. मैं पिछले 10 सालों से छात्र राजनीति से निकलकर छात्रों की समस्याओं को उठाता रहा हूं. अब क्षेत्र की जनता की समस्याओं को भी उठाता रहूंगा. जयपुर ग्रामीण के लोग मेरे साथ है मैं अपने आप को मजबूत प्रत्याशी मानता हूं और रिकार्ड मतों से जीत कर एक रिकॉर्ड कायम करूंगा. अनिल चोपड़ा ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला मुझे और मैं जीत कर संसद में पहुंचता हूं तो सबसे पहले मैं अग्नि वीर योजना को बंद करवाने का प्रयास करूंगा. उसके लिए चाहे मुझे संसद में धरना प्रदर्शन  भूख हड़ताल पर भी क्यों ना बैठना पड़े.


नामांकन के अंतिम दिन आज जिला कलक्ट्रेट के दोनों ही रिटर्निंग कार्यालयो  में काफी भीड़ देखने को मिली. जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तो जयपुर ग्रामीण से 17  नामांकन दाखिल किए गए. जिसके चलते दोनों लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग कार्यालयो में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. ऐसे में अब 26 व 27 मार्च को नामांकनों की स्क्रूटनी व 30 तारीख को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है.  30 मार्च के बाद चुनाव लड़ने वालों की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी. 


Reporter- Dinesh Tiwari