Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)  की तारीखों का ऐसान कल (16 मार्च 2024) को करेगा. जानकारी के अनुसार, इसके लिए आयोग दोपहर करीब 3 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी साझा करेगा. बता दें, कि लोकसभा चुनाव की तारीखों को लेकर लोगों में खासी जिज्ञासा बनी हुई है. कल यह तय हो जाएगा, कि राजस्थान की किस सीट पर, किस तारीख को मतदान होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 97 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान


जानकारी के अनुसार, साल 2024 के लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. इस बार 18 से 29 साल की उम्र के 2 करोड़ नए मतदाता भी मतदान कर अपनी सरकार चुनने में अहम भूमिका निभाएंगे. बताया जा रहा है, कि 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 6 प्रतिशत अधिक वोटर्स रजिस्टर हुए हैं. 



 48 से ज्यादा थर्ड जेंडर वोटर हुए रजिस्टर्ड



जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1करोड़ महिला मतदाता भाग लेंगे. अगर थर्ड जेंडर मतदाताओं की बात करें, तो इस बार 48044 मतदाता रर्जिस्टर्ड हुए हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से ही वोटिंग करने की सुविधा का प्रावधान किया है.