Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : चूरू की जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने भाषण को दौरान कहा, कि चूरू के देवेंद्र और दिल्ली के नरेंद्र के बीच बहुत पुराना और नजदीकी नाता रहा है. जब मैं देवेंद्र से पहली बार मिला तो उनकी मां की बातें मेरे दिल को छू गईं. तब मैंने सोचा कि देवेंद्र को टिकट देना चाहिए. एक गरीब मां के बेटे का भी सपना पूरा होना चाहिए. इसके अलावा, देश के खिलाड़ियों को ये मैसेजे जाए, कि उनका प्रतिनिधि भी संसद में मौजूद है. उन्होंने कहा, कि देवेन्द्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) चूरू का सपना हैं, और मैं आपके सपनों को पूरा करने के लिए मैं एंड़ी चोटी का जोर लगा दूंगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राजस्थान को लेकर कही ये बात


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, राजस्थान पराक्रम और पिरिश्रम की धरती है. ये वीर माताओं और बेटों की भूमि है. इसी लिए राजस्थान के लोग जो ठान लेते है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है. राजस्थान का किसान, मेरे राजस्थान का नवजवान और माताएं-बहनें इतनी बड़ी तादाद में दूर-दूर से आशीर्वाद नेदे आए हैं. और मैं जानता हूं, कि आप चूरू प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया को अपना आशीर्वाद जरूर देंगे.



कांग्रेस पर साधा निशाना


पीएम ने कहा, कि ED ने एक साल में भ्रष्टाचारियों से एक लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति वसूली है. अभा कुछ दिन पहले एक कांग्रेस के एक सांसद के घर की अलमारी से तीन हजार करोड़ मिले हैं, जो पूरे देश ने देखा. अब पता नहीं इनके विधायकों-सांसदों के पास कितनी संपत्ति है. ये तो जांच के बाद ही पता लगेगा. 



राजस्थान में सस्ता किया सिलेंडर 



पीएम मोदी ने कहा, कि हमने राजस्थान में सिलेंडर सस्ते किए. हमने पेरप लीक पर कार्रवाई की गारंटी दी थी, वो भी पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा, कि ERCP प्रोजेक्ट को कांग्रसे ने लटकाया, लेकिन राजस्थान में बीजेपी के आने के बाद, हमने उस पर तेजी से काम किया. हमने हरियाणा से समझौता करके शेखावटी में पानी लाने का काम पूरा किया. 2019 में हमने जो संकल्प किए थे, उसमें लगभग सभी पूरे हो चुके हैं.