Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 (Rajasthan Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है, लेकिन जहां बीजेपी के तमाम बड़े नता चुनाव लड़ रहे हैं, तो कांग्रेस के दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव से अपने कदम पीछे खीं रहे हैं. कई सीटों पर ऐसी स्थिति दिखी कि, कांग्रेस को प्रत्याशी तलाशने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. तो चलिए जानते हैं, कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के चुनाव ना लड़ने के पीछे क्या वजह हो सकती है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कौन बड़े नेता लड़ रहे चुनाव?


मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य राज्यों के बड़े कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता जैसे पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) और गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर चुके हैं. अब देखना ये होगा, कि इन बड़े नेताओं के पीछे हटने के बाद, कांग्रेस राजस्थान में बीजेपी के सामने टिक पाती है या नहीं?



बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड



बता दें, कि राजस्थान में पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से करारी हार झेलनी पड़ी थी. साल 2014 और 2019 में राजस्थान के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और NDA ने सभी 25 सीटों पर कब्जा कर लिया था. पहली सबसे बड़ी वजह यही हो सकती है, और दूसरी वजह यह है, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में BJP राजस्थान की सभी 25 सीटों के साथ, देश की 400 सीटों पर कब्जा करने के मंसूबे के साथ उतर रही है, और कांग्रेस को मोदी लहर का भी सामना करना पड़ेगा. ऐसे में राजस्थान के बड़े नेता लोकसभा चुनाव लड़कर अपनी छवि के साथ हार का दाग नहीं लगाना चाहते, शायद इसी वजह से वो चुनाव से पीछे हट रहे हैं!