Lok Sabha Elections 2024, Govind Dotasara : पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा (Govind Dotasara) ने एक कार्यक्रम में कहा, कि कितने ही ऐसे नेता हैं, जिन पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगे हैं, लेकिन वो सारे-के-सारे बीजेपी की वाशिंग मशीन में गए, और धुलकर साफ हुए और अच्छे-अच्छे पदों पर बैठ गए. वहीं, कांग्रेस के छोटे-छोटे नेता हैं, जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, उन्हे परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद भी हमें कांग्रेस के लिए काम करना है. खाना खाओ तो सामने मोबाइल रहना चाहिए, और टीवी रहना चाहिए. बड़े नेताओं के हर टाइम सुनो, उन्हें री-ट्वीज करो, ज्यादा से ज्यादा शेयर करो. अगर ये काम कर लिया तो जीत हमारी होगी, मंजिल दूर नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं, कांग्रेस सोशल मीडिया की टीम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा, कि आज संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल हो रहा है. किसानों को परेशान किया जा रहा है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चोरी और सीनाजोरी का काम हो रहा है. उन्होंने कहा, कि बीजेपी बाबा साहेब का दिया संविधान भी खत्म करना चाह रही है. इन चार मुद्दों को आप सोशल मीडिया में रखें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं, कि आप इनको तड़ी पर कर सकते हैं. डोटासरा ने कहा, कि पार्टी छोड़कर जाने और कांग्रेस में आने वालों के बारे में बताइए. किसके साथ कितने नेता आए. कुछ जगह इस बारे में दुष्प्रचार हो रहा है. मौका है, लोहा गरम है. सही समय, सही जगह हथौड़ा मारने की जरूरत है.



200 में ही अटक जाएगी बीजेपी- डोटासरा



डोटासरा ने कहा कि बीजेपी के लोग केवल मनोवैज्ञानिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं. 400 पर की बात करने वाले 200 में ही अटक कर रह जाएंगे. उन्होंने कहा, कि सोशल मीडिया टीम अपना जोश बनाए रखे और सक्रिय रहे. इस दौरान टीकाराम जूली ने कहा, कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके ही मोदी दो बार पीएम बने. आज हम इनके फेक वीडियो का तत्काल जवाब देने लगे हैं. ऐसे में इनके फेक वीडियो कम होने लगे हैं. इस दौरान सुखजिंदर रंधावा ने कहा, कि बीजेपी वालों ने तो आज अंग्रेजों को भी मात दे दी है. बीजेपी वाले अपने विरोधियों को दबा रहे हैं. देश की जनता को सबसे ज्यादा खतरा ED और CBI के ऑफिसर्स से है. आज ये लोग दबाव में काम कर रहे हैं.