Nagaur Lok Sabha Election Results 2024: हनुमान बेनीवाल ने नागौर सीट पर BJP की ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हराया
Nagaur Lok Sabha Chunav Result 2024 Rajasthan : राजस्थान की नगौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हरा दिया है.
Nagaur Lok Sabha Election Results 2024 : राजस्थान की नगौर लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हरा दिया है. बता दें, कि साल 2019 के लोसकभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए ज्योति मिर्धा, बेनीवात से हार झेल चुकीं हैं. बता दें, आज (4 जून 2024) को चुनाव आयोग ने लोकसभा परिणाम घोषित किए, जिसमें हनुमान बेनीवाल ने ज्योति मिर्धा को 42225 वोटों से हराया दिया.
कौन हैं हनुमान बेनीवाल?
हनुमान बेनीवाल की बात करें, तो उन्होंने अपने राजनैतिक करियर की शुरूआत छात्र राजनीति से की थी. 2008 में बीजेपी से खींवसर सीट पर विधायक बने. बाद में उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. बाद में वह एक बार फिर 2013 मे निर्दलीय विधायक बने. 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बनाई. चर्चा है कि नागौर से बीजेपी के पास कोई बड़ा जाट चेहरा नहीं होने की वजह से उन्होंने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया था.
2019 के चुनाव में ऐसा था समीकरण
बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नागौर सीट में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 660051 वोट मिले थे. हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति मिर्धा को
181260 वोटों से मात दी थी. जानकारी के अनुसार, ज्योति मिर्धा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 478791 वोट मिले थे.
क्या है वोटों का समीकरण
पुरुष मतदाता - 1008903
महिला मतदाता - 924258
कुल मतदाता - 1933169