Lok Sabha Chunav 2024:प्रदेश में सेकंड फेस में 13 लोकसभा सीटों के मतदान 26 अप्रैल, यानी कि कल होने है. जिसमें चित्तौड़गढ़ भी शामिल है.चित्तौड़गढ़ जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में 1505 पोलिंग बूथ पर मतदान करवाने के लिए आज सुबह जिला मुख्यालय स्थित शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब 21 लाख 70 हज़ार मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करके अपनी भागीदारी निभाएंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने जिले में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस बार एक अनोखा नवाचार किया है. 


जिसमें जिले की 5 विधानसभाओं पर मतदान कराने के लिए 15-15 महिला पोलिंग पार्टियों को तैनात किया गया है. इस तरह 5 विधानसभाओं में कुल 75 पोलिंग बूथ पर केवल महिला मतदातन कर्मी मतदान करवाएंगी.


इसी तरह जिले सहित उदयपुर और प्रतापगढ़ जिले को मिलाकर पूरे संसदीय क्षेत्र की कुल आठ विधानसभाओं में 2326 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए है. इनमे 299 बूथ केंद्रों को संवेदनशील बूथ केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है. 


जहां केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गई हैं.इन 299 बूथ केंद्रों को मिलाकर कुल 753 बूथ केंद्रों पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी. इधर जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण के बाद जिला मुख्यालय की सबसे दूरस्थ बेगूं और बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया. जबकि बाकी के मतदानकर्मियों को दोपहर 12 से 1 बजे अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:दूसरा चरण में 13 संसदीय सीटों पर 26 अप्रैल को होगी वोटिंग,मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:सवाई माधोपुर में दूसरे चरण के लिए सभी तैयारियां पूर्ण,अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल हुआ रवाना