Lok Sabha chunav 2024: अब तक की वो तस्वीरें जिन्होंने `जीता दिल`, कोई व्हील चेयर पर पहुंचा तो कहीं पहले मतदान, फिर कन्यादान

मतदान करने के लिए कोई व्हील चेयर पर पहुंचा तो कहीं पहले मतदान, फिर कन्यादान का संदेश दिया गया. देखिए तस्वीरें.

Apr 26, 2024, 13:48 PM IST
1/6

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

राजस्थान में मतदान जारी है. मतदान के दूसरे चरण में कई अच्छी तस्वीरें देखने को मिली. डूंगरपुर में शादी से पहले दूल्हन ने मतदान किया.रा उ प्रा वि ढेडिया बूथ संख्या 134 पर दूल्हन ने मतदान किया. 28 अप्रैल को दूल्हन लक्ष्मी डामोर की शादी है.

2/6

राजस्थान में दूल्हे ने किया मतदान

AJMER केकड़ी की बात करें तो शादी के बंधन में बंधने से पहले दूल्हे ने मतदान किया. राजकीय पायलट स्कूल में दूल्हे यशवंत साहु मतदान कर बारात लेकर दूल्हन लेने के लिए टोंक के लिए रवाना हुए.

3/6

लोकसभा चुनाव 2024

झाडोल/उदयपुर की बात करें तो आदिवासी ग्रामीण महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा. प्रसूताओं ने मतदान के लिए छुट्टी करवाई. झाडोल के खरडिया मतदान उन्होंने मतदान किया. PHC ढीमड़ी पर सभी का प्रसव हुआ.

4/6

ट्रासेंजेंडर्स ने किया मतदान

भीलवाड़ा और अजमेर में ट्रासेंजेंडर्स ने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.

5/6

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

कई बुजुर्ग व्हील चेयर पर मतदान करने पहुंचे और लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.

 

6/6

राजस्थान चुनाव 2024

कड़ी धूप में भी लोगों ने मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार किया और लाइन में लगे रहे. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link