Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की आज होगी घोषणा, तीन जीते हुए विधायक बन सकते हैं उम्मीदवार!
राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशियों की आज घोषणा हो सकती है. तीन जीते हुए विधायक लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हो सकते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है.
राजस्थान की 10 से अधिक लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की आज घोषणा हो सकती है.
चर्चा है कि तीन जीते हुए विधायकों को प्रत्याशी बनाया जा सकता है.
कांग्रेस की दूसरी सूची में वैभव गहलोत को जालोर सिरोही से प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.
राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा से टिकिट मिल सकता है. इसके अलावा टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, झुंझनू–बृजेन्द्र ओला, अलवर –ललित यादव को टिकट मिल सकता है.
इसके अलावा बीकानेर से गोविंद मेघवाल, बारां-झालावाड़ –प्रमोद जैन भाया और चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, को टिकट मिल सकता है.
वहीं जोधपुर से करण सिंह उचियाड़ा कांग्रेस से प्रत्याशी हो सकते हैं.