राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री परिषद का विस्तार! बालकनाथ समेत दिख सकते ये चेहरे
राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री परिषद का विस्तार हो सकता है. बालकनाथ समेत कुछ अन्य चेहरे दिखाई दे सकते हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से सीएम भजनलाल शर्मा मुलाकात से की.
अचानक हो रही इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि क्या लोकसभा चुनाव से पहले मंत्री परिषद का विस्तार हो सकता है?
मंत्री परिषद में यादव समाज से कोई प्रतिनिधत्व नहीं है.अभी भजनलाल सरकार में कुल 25 मंत्री है.ऐसे में 5 पद अभी भी खाली हैं.
यादव समाज लोकसभा की कुछ सीटों में बहुत प्रभावी है.हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद विस्तार हो सकता है. मंत्री परिषद के विस्तार में बाबा बालकनाथ,गुरवीर बराड़, श्रीचन्द कृपलानी को शामिल किया जा सकता है.
भूपेंद्र यादव को अलवर से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है और बाबा बालकनाथ भी यहां से सांसद थे