Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान लोकसभा चुनाव में BJP मारेगी बाजी या कांग्रेस के सिर सजेगा ताज, इस सर्वे ने सब साफ कर दिया...!
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए एक सर्वे में ये साफ हो गया है, कि इस चुनाव में बीजेपी या कांग्रेस में कौन बाजी मारने जा रहा है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. हाल ही में विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली बीजेपी चाहेगी, कि वो लेकसभा चुनाव में भी अपने इसी प्रदर्शन को दोहराए. वहीं, कांग्रेस ऐसा हरगिज नहीं चाहेगी, कि उसका प्रदर्शन पिछले दो लोकसभा चुनावों की तरह हो. खैर, पार्टियों के दावे चाहे जो हों, लेकिन इस सर्वे ने ये साफ कर दिया है, कि इस 2024 में होने वाले चुनाव में किसके सिर ताज सजने वाला है.
एक सर्वे के अनुसार, राजस्थान की जनता का मूड किस पार्टी की तरफ है, वो केंद्र में किस नेता को देखना चाहते हैं, इसके बारे में साफ हो गया है. जानकारी के अनुसार, अगर आज चुनाव करवाए जाएं, तो बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. सर्वे में भारतीय जनता पर्टी, हनुमान बेनीवाल की पार्टी के बगैर ही अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराती हुई दिख रही है. यानी उसके पाले में राजस्थान की सभी 25 सीटें जाती दिखाई गई हैं.
क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े
दरअसल, इंडिया टुडे ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ (Mood of The Nation) सर्वे के माध्यम से राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोगों की नब्ज टटोलने की कोशिश की. जिसमें ये निष्कर्ष निकला, कि बीजेपी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के बगैर राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा करती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस की अगुवाई वाला INDIA गठबंधन इस सर्वे में बुरी तरह हारता दिख रहा है. सर्वे में भारतीय जनता पार्टी एलायंस को 58.6%, कांग्रेस एलायंस को 35.4%, और अन्य को 6% वोट शेयर मिलता दिखाई पड़ रहा है. बता दें, कि 2019 के चुनाव में भाजपा को 24 सीटें मिली थीं. इस दौरान उसे 59.1 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को एक सीट हासिल हुई थी. अगर बात करें कांग्रेस गठबंधन की, 34.6 प्रतिशत वोट मिले थे, लेकिन गठबंधन एक भी सीट नहीं जीत सका था.
सर्वे में कितने लोग हुए शामिल
जानकारी के अनुसार, हम जिस सर्वे की बात कर रहे हैं, उसमें 35-38 हजार लोगों को शामिल किया गया था. बताया जा रहा है, कि इस सर्वे का सैंपल साइज एक लाख 49 हजार 92 है. यह सर्वे राजस्थान की सभी 543 सीटों पर 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 के बीच किया गया है.