Lok Sabha Election 2024: भाजपा के मिशन 25 को लेकर अमित शाह के बाद मरुधरा में प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जयपुर के कोटपूतली में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस चुनावी आमसभा में विपक्षी दलों को ललकारेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कल खुद तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी  दोपहर करीब 2 बजे स्पेशल प्लेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से कोटपूतली पहुंचकर  जनसभा को सम्बोधित करेंगे. जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभा के दौरान जयपुर-दिल्ली हाईवे पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.


यह भी पढ़ें- Jaipur News: इंडिया गठबंधन की रैली पर BJP उपाध्यक्ष का हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश


 


पूरे देश मे लोक सभा चुनावों का आगाज हो चुका है. सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों मे जुट गई हैं. ख़ासकर चुनाव प्रचार में अपना जोर-दमखम डाल रहे हैं. इसी संदर्भ के आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश मे भाजपा का चुनाव प्रचार का आगाज कोटपूतली से कर रहे हैं. PM आज दोपहर में करीब एक बजे कोटपूतली पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे. केंद्र की जनकल्याणी योजनाओं का गुणगान करेंगे और साथ ही विपक्ष पर तीखे वार करेंगे.


PM की जनसभा की सभी पूर्ण तैयारिया कर ली गई हैं. PM सेना के हेलीकाप्टर से कोटपूतली के LBS कॉलेज ग्राउंड मे उतरेंगे, जहां से गाड़ियों के काफिले से दिल्ली जयपुर हाइवे पर डेंटल कॉलेज के सामने जनसभा में पहुंचेंगे. PM के आने की ख़ुशी को लेकर भाजपाइयों मे भारी उत्साह दिख रहा है. पूर्ण तैयारीयों मे कमी नहीं रहे उसको लेकर सुबह से ही कार्यकर्ता सभा स्थल पहुंच गये. इधर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात कर लिये हैं. 


रास्ता हुआ डायवर्ट
दिल्ली जयपुर हाइवे से भारी वाहनो को डायवर्ट कर दिया गया है. दिल्ली की और से बहरोड़ से वाहन डायवर्ट हो रहे हैं. वहीं, जयपुर की और से आने वाले भारी वाहन मनोहरपुर से डायवर्ट किये जा रहे हैं. कोटपूतली में पहली बार PM मोदी के आने से क्षेत्र की जनता में खासा उत्साह दिख रहा है. आसपास की लोक सभा सीकर अलवर भरतपुर दोसा सहित जयपुर और जयपुर ग्रामीण से भारी संख्या मे लोग PM मोदी को सुनने के लिये पहुंचेंगे. PM मोदी की सभा में लाखों की संख्या में लोगो की पहुंचने की संभावना है.