Trending Photos
TATA Motors: टाटा मोटर्स ने तमिलनाडु में अपना नया प्लांट शुरू किया है. इस प्लांट में टाटा की गाड़ियों के अलावा जगुआर लैंडरोवर (Jaguar Land Rover) जैसी गाड़ियां बनेगी. तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पनपक्कम में 9000 करोड़ के निवेश से टाटा मोटर्स का ये प्लांट बना है. इस प्लांट से कम से कम 5000 नई नौकरियां पैदा होगी.
9000 करोड़ रुपये का निवेश
इस प्लांट के भूमिपूजन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, टाटासंस के चेयरमैन चंद्रशेखरन शामिल हुए. इस प्लांट पर 9,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इस परियोजना का भूमिपूजन समारोह चेन्नई से लगभग 115 किलोमीटर दूर इस जिले के पनपक्कम में आयोजित किया गया. इस फैक्ट्री से 5,000 नए रोजगार तैयार होने की उम्मीद है. कंपनी का लक्ष्य 'मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड' को बढ़ावा देना है.
भारत में बनेगी जगुआर कार
इसके जरिए टाटा मोटर्स जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के लिए नेक्स्ट जनरेशन के वाहनों का निर्माण और निर्यात करेगी.तमिलनाडु के रानीपेट जिले के पनपक्कम में स्थित यह परियोजना भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों की जरूरतों को पूरा करेगी. इस परियोजना को 250,000 से अधिक वाहनों की वार्षिक उत्पादन क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि टाटा समूह राष्ट्र निर्माण में अपने योगदान के लिए प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री ने कहा, कि हम वैश्विक स्तर की ऑटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स का रानीपेट के पनपक्कम में नवीनतम विनिर्माण परियोजना स्थापित करने के लिए स्वागत करते हैं. इस विनिर्माण केंद्र में 5,000 से अधिक रोजगार के अवसर (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) सृजित होंगे.
इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि संयंत्र के संचालन के लिए 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग किया जाएगा. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि अब उनका इरादा यहां अत्याधुनिक विनिर्माण प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर एक उन्नत वाहन कंपनी बनाने का है. चंद्रशेखरन ने कहा, ति हमें पनपक्कम को अपनी नेक्स्ट जनरेशन की कारों और एसयूवी का केंद्र बनाने की खुशी है, इसमें इलेक्ट्रिक और लग्जरी वाहन शामिल हैं.