Loksabha Election Rajasthan: राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के बाद अब बारी लोकसभा चुनाव के ग्रैंड फिनाले की है, जिसे लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. जहां 10 साल बाद कांग्रेस के पास अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने का मौका है तो वहीं बीजेपी फिर से क्लीन स्वीप कर हैट्रिक बनाना चाहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अगर दलो के पक्ष में वोटिंग परसेंटेज यही रहता है, तो कांग्रेस को राजस्थान में 8 से 10 सीटें जीतने की उम्मीद है, जबकि बीजेपी अगर वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने में कामयाब नहीं होती है तो 14 से 15 सीटें उसके खाते में जा सकती है. हालांकि हाल ही में आय सी वोटर के सर्वे के अनुसार वोटिंग पैटर्न स्विंग करता दिखाई दे रहा है, जिसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिल सकता है.


क्या कहते हैं सर्वे 


इस सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस का आंकड़ा शुन्य से दो सीटों तक रह सकता है. अगर भाजपा फिर से 25 की 25 सीटें अपने नाम करती है तो यह कांग्रेस के लिए 'मोए-मोए' मूवमेंट हो सकता है, जबकि भाजपा एक बार फिर सभी सीटें जीत कर चौंका सकती है.


क्या कहते हैं सर्वे 


इस सर्वे के अनुसार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 23 से 25 सीटें मिल सकती है तो वहीं कांग्रेस का आंकड़ा शुन्य से दो सीटों तक रह सकता है. अगर भाजपा फिर से 25 की 25 सीटें अपने नाम करती है तो यह कांग्रेस के लिए 'मोए-मोए' मूवमेंट हो सकता है, जबकि भाजपा एक बार फिर सभी सीटें जीत कर चौंका सकती है.


गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव मार्च के अंत या अप्रैल में शुरू हो सकते हैं, जिसके नतीजे मई के मध्य तक आ सकते हैं. इस चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां पूरी जोर-जोर से तैयारी में जुट गई है, ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में दोनों ही पार्टियों अपने-अपने स्तर पर ट्रेंड सेट करना चाहेगी. जिसकी बदौलत उन्हें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हो.


ये भी पढ़ें- 


खेरवाड़ा कस्बे में अयोध्या ले जाई जा रही 108 फीट लंबी अगरबत्ती का हुआ भव्य स्वागत


Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और कुंभ के लिए बड़े फैसले का दिन आज, तुला वालों को मिलेगी तरक्की, जानें अपना राशिफल