Lok Sabha Election 2024: सुखबीर सिंह जौनापुरिया का बड़ा बयान, बोले-कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा शराब पीकर आते थे लोकसभा
Lok Sabha Election 2024: सुखबीर सिंह जौनापुरिया का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा शराब पीकर लोकसभा आते थे.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा पर जमकर निशाना साधा.
जौनापुरिया ने कहा,''हरीश मीणा जब सांसद थे तब 4 बजे ही बड़ा मंदिर, जहां कानून बनता है (लोकसभा), वहां 4 बजे भी नशे में आ जाते थे. मैं सबके सामने कह रहा हूं, अगर ऐसा नहीं तो मंदिर में खड़े होकर कसम खाएं. ''यह बात जौनापुरिया ने टोंक जिले के मालपुरा तहसील क्षेत्र के धोली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान कही. इसका एक वीडियो शनिवार को सामने आया.
टोंक सवाई माधोपुर से लगातार दो बार सांसद रहे एवं तीसरी बार के भाजपा प्रत्याशी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने गुरुवार को कलमंडा, कडीला, खेड़ा, धौली, डिग्गी सहित अन्य गांव में सभाएं कर जनसंपर्क किया. कडीला ग्राम में जहां सांसद ने अपनी उपलब्धियां गांववासियों को गिनाई. वहीं ग्रामीणों ने भी सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को कडीला ग्राम में ना आने को लेकर नाराजगी जताई.
धौली ग्राम में जनसभा करते हुए सांसद जौनपुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीणा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हरिश्चंद्र मीणा कभी कुश्ती कभी कबड्डी खेलने के लिए कहते हैं वह जो चाहे मैं खेलने के लिए तैयार हूं. सांसद जौनपुरिया ने हरीश मीणा पर शराब पीकर कानून के मंदिर में जाने की बात कही.
सांसद जौनपुरिया ने सभा के दौरान पीएम मोदी के नाम पर वोट डालने को लेकर जनता से कहा कि आप लोगों को पीएम मोदी को वोट देना है. वहीं जौनपुरिया की जन सभाओं में भीड़ नहीं होना भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है. इस दौरान जौनपुरिया ने डिग्गी श्री जी महाराज के दर्शन किए. इस दौरान टोंक भाजपा अध्यक्ष अजीत सिंह, मेहता नरेश बंसल, राजकुमार जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे.