क्या कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल हरीश चौधरी का साथ मिलने को लेकर `आशंकित`? जानिए उन्होंने क्या कहा?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: क्या कांग्रेस में शामिल हुए उम्मेदाराम बेनीवाल हरीश चौधरी का साथ मिलने को लेकर `आशंकित` हैं? जानिए उन्होंने क्या कहा?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: आरएलपी के टिकिट पर पिछले दो विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मेदाराम बेनीवाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी की मौजूदगी में उम्मेदाराम बड़ी उम्मीद से कांग्रेस में शामिल तो हुए लेकिन सवाल-जवाब के दौरान ऐसा लगा कि पार्टी में आए नेताजी अभी भी हरीश चौधरी का साथ मिलने को लेकर उतने आश्वस्त नहीं दिखते.
दरअसल, उम्मेदाराम ने पिछले दोनों विधानसभा चुनाव बाड़मेर की बायतू सीट से हरीश चौधरी के खिलाफ ही लड़े हैं. हरीश चौधरी का साथ मिलने के सवाल पर उम्मेदाराम ने चौधरी का नाम तो नहीं लिया लेकिन इतना जरूर कहा कि हेमाराज चौधरी उनके संरक्षक हैं और अगर कोई परेशानी हुई तो वे बैठाकर सबसे बात करेंगे.इसके साथ ही आरएलपी छोड़ने के दौरान उम्मेदाराम की हनुमान बेनीवाल से क्या बातचीत हुई इस पर भी वे ज्यादा कुछ बोलने से बचते दिखे.
बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को बड़ा झटका लगा है. RLP नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है
बेनीवाल ने 2018,2023 में लड़ा RLP से बायतू से चुनाव लड़ा था. बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल हो सकते है. उम्मेदाराम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हनुमान बेनीवाल को टैग करते हुए इस्तीफा शेयर किया.
उम्मेदराम ने लिखा,''राम-राम साथियों..!! आज राजनैतिक कारणों से @rlpindiaorg के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंता हूं. माननीय हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं.''