डेगाना में कल से शुरू होगी कबड्डी प्रतियोगिता, जानें कौन खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व
जिला स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों द्वारा तैयारियां की जा रही है. इस ग्राम में ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर साल ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता रहा है.
Degana: नागौर के डेगाना उपखंड के गुन्दीसर ग्राम पंचायत की महिया की ढाणी के खेल मैदान में नागौर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में 2 अप्रैल सुबह 9 बजे से नागौर जिला स्तरीय पुरुष-महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता का विधायक विजयपाल मिर्धा, जिला खेल अधिकारी भंवरलाल सियाग सहित जनप्रतिनिधि फीता काटकर उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढे़ं- बूंदी में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, उठाए गए ये बड़े सवाल
जिला स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर ग्रामीणों एवं खेल प्रेमियों द्वारा तैयारियां की जा रही है. इस ग्राम में ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उभारने के लिए हर साल ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता रहा है.
क्या कहना है नागौर जिला कबड्डी संघ सचिव का
नागौर जिला कबड्डी संघ सचिव मोहम्मद यूसुफ खान ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 31 मार्च शाम 9 बजे तक इंट्री संचालन सचिव निम्बा राम सियाक और भवरु खान डेगाना के पास करवा सकते हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र की मूल कॉपी और फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य होगा. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी नागौर जिले के मूल निवासी होना जरूरी है. इस 69वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, कबड्डी संघ जिलाध्यक्ष गोविन्द कड़वा, सरपंच महेंद्र सिंह, पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तर की टीम का होगा चयन
संघ के अध्यक्ष गोविंद कड़वा ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभाओं में से ही राज्य स्तरीय टीम में सलेक्शन किया जाएगा और वो खिलाड़ी नागौर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. वहीं कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोविंद कड़वा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की हर गांव से एक कबड्डी की टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी.
Reporter- Damodar Inaniya