बूंदी में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, उठाए गए ये बड़े सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1140190

बूंदी में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, उठाए गए ये बड़े सवाल

बूंदी विधायक अशोक डोगरा, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने आरोप लगाया कि जिले में जमकर अवैध खनन हो रहा है लेकिन अधिकारी सुनते तक नहीं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अवैध खनन के लिए क्या सरकार ने खुली छूट दे रखी है. 

बूंदी में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक संपन्न, उठाए गए ये बड़े सवाल

Bundi: जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.

यह भी पढ़ें- स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, युवक-युवतियों को इस हाल में देख पुलिस ने लिया एक्शन

 

उन्होंने कहा कि पिछली जिला परिषद सदस्य में जो समस्याएं बताई गई थी, वह वहीं की वहीं बनी हुई हैं. ऐसे मीटिंग करने से कोई फायदा नहीं है. विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कहा कि बूंदी जिला एक है लेकिन यहां तीनों विधानसभाओं में अधिकारी अलग-अलग नियम लगा रहे हैं. हिंडोली विधानसभा को सरकार की सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जा रहा है और आमजन को भी लाभान्वित किया जा रहा है लेकिन बूंदी और केशोरायपाटन विधानसभा में आज भी रात के समय में बिजली दी जा रही है और जनता त्राहिमाम हो रही है.

जिले में जमकर अवैध खनन हो रहा
बूंदी विधायक अशोक डोगरा, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने आरोप लगाया कि जिले में जमकर अवैध खनन हो रहा है लेकिन अधिकारी सुनते तक नहीं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अवैध खनन के लिए क्या सरकार ने खुली छूट दे रखी है. जिला कलेक्टर रेनू जयपाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो जनप्रतिनिधि द्वारा समस्याएं रखी गई हैं. उसका साथ दिन में समाधान किया जाए वरना जांच करवा कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई
जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाई. दोनों विधायक और अन्य प्रधान इस बात पर अधिकारियों से जवाब मांगते रहे कि जो पिछली साधारण सभा की बैठक में समस्याएं बताई गई थी, उनका अभी तक निर्धारण क्यों नहीं हुआ. विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने तो यहां तक कह दिया कि सरकार द्वारा बूंदी जिले में अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है.

लाइनमैन समय पर उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नहीं ले रहे
विधायकों द्वारा विद्युत निगम के सवालों पर अधीक्षण अभियंता ने यहां तक कह दिया कि बूंदी जिले का करवर थाना एक ऐसा थाना है, जिसने आज तक बिजली का कनेक्शन ही नहीं लिया और वह बिजली चोरी करता है. इस पर सदन में सभी और चर्चा शुरू हो गई. कई जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि विद्युत अभियंता और लाइनमैन समय पर उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग नहीं ले रहे हैं, जिससे उनके विद्युत उपयोग की राशि अत्यधिक आ रही है. गांव में विद्युत कटिंग कनेक्शन काटने से पूरा गांव ही अंधेरे में रह रहा है, जिसका पैसा जमा नहीं है. उसक बिजली काटी जाए.

रिपोर्टर : संदीप व्यास 

 

Trending news