Baran News:आबकारी विभाग की दबिश में 1 आदमी के पैरों में लगी गोली बनी जांच का विषय,अधिकारी पर लगे आरोप
Baran News:राजस्थान के बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के घट्टी गांव में शराब की हो रही अवैध बिक्री स्थल पर शाम को आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने पर लोगों में भगदड़ मच गई.इस भगदड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
Baran News:राजस्थान के बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के घट्टी गांव में शराब की हो रही अवैध बिक्री स्थल पर शाम को आबकारी विभाग की टीम के पहुंचने पर लोगों में भगदड़ मच गई.इस भगदड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
गोली उसके पैर में लगी
घायल व्यक्ति ने आबकारी विभाग के पीओ नारायण सिंह तोमर पर गोली मारने का आरोप लगाया है .घायल व्यक्ति भंवरगढ़ निवासी लोकेश राजपूत ने बताया कि वह घट्टी गांव में अवैध शराब की दुकान पर खड़ा हुआ था.जहां आबकारी विभाग की टीम आई. जिसे देखकर शराब विक्रेता भाग गए , भगदड़ में वह भी भागा तो आबकारी सीआई नारायण सिंह तोमर ने फायर कर दिया.जिसकी गोली उसके पैर में लग गई.
अवैध बिक्री स्थल पर कार्रवाई
जिससे वह घायल हो गया .वहां मौजूद आबकारी के कर्मचारियों ने एंबुलेंस की सहायता से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.जहां युवक का इलाज जारी है. मामले में भंवरगढ़ थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि अब तक की जांच में आया है कि आबकारी विभाग ने घट्टी गांव में हो रही शराब की अवैध बिक्री स्थल पर कार्रवाई की थी.
आबकारी विभाग की तरफ से कोई बयान नहीं
जिनकी गाड़ी को देख कर मौके पर भगदड़ मच गई ,वह दौरान भागते समय पत्थरों में गिर जाने से एक व्यक्ति के चोट लगी है.फायरिंग जैसा कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है.डॉक्टर की जांच में ही क्लियर हो पाएगा कि घाव गोली का है या अन्य किसी की.फिलहाल मामले में आबकारी विभाग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें:Nagaur News:125 घरों में 3 सालों से नहीं पहुंचा पीने का पानी,प्रशासन और नेता मौन