Jhunjhunu News:यमुना के पानी को लेकर 81 दिन भी किसानों का धरना जारी,किसानों ने कहा-मांगे नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2169304

Jhunjhunu News:यमुना के पानी को लेकर 81 दिन भी किसानों का धरना जारी,किसानों ने कहा-मांगे नहीं मानी तो लोकसभा चुनाव...

Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के लाल चौक में शेखावाटी क्षेत्र को नहरी पानी में दिलाने की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी है. किसान सभा के बैनर तले इलाके के किसानों का 81वें दिन भी यमुना नहर का पानी शेखावाटी को दिलवाने की मांग को लेकर धरना जारी हैं.

Jhunjhunu News

Jhunjhunu News:राजस्थान के झुंझुनूं के लाल चौक में शेखावाटी क्षेत्र को नहरी पानी में दिलाने की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी है. किसान सभा के बैनर तले इलाके के किसानों का 81वें दिन भी यमुना नहर का पानी शेखावाटी को दिलवाने की मांग को लेकर धरना जारी हैं. 

लाल चौक गांव में किसान सभा के बैनर तले 81 दिन से धरना
धरने पर बैठे किसानों की एक ही मांग है कि झुंझुनूं सहित शेखावाटी को 1994 में हुए यमुना जल समझौते के तहत पानी मिले. साथ ही सरकार 2019 में बनाई गई डीपीआर को ही तकनीकी मंजूरी देकर जल्द काम शुरू करवाए. 

किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला ने बताया कि सरकार उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें अगर किसानों की मांग पर विचार नहीं होता है तो किसान लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर बड़ा निर्णय करेंगे. 

किसानों की मांग 1994 के समझौते के तहत मिले यमुना का पानी
किसान सभा के प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री ने बताया कि इलाके में लगातार जल स्तर गिरता गया है.जिसके कारण अब खेती करना संभव नहीं है. गांव-गांव पेयजल का संकट है.ऐसे में किसान और आमजन की समस्या को देखते हुए जल्द सरकार को यमुना नहर के पानी को लेकर 1994 में हुए यमुना जल समझौते के तहत शेखावाटी को उसके हिस्से का पूरा पानी दिलवाने के लिए भागीरथी प्रयास करने चाहिए ताकि पानी के अभाव में जनता यहां से पलायन ना करें.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर आबकारी विभाग का बड़ा फैसला,प्रदेश में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें

यह भी पढ़ें:Beawar Crime News:अवैध खनन के खिलाफ सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,जेसीबी,डंपर सहित 5 लोग गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 : जिस सीट पर 35 साल से BJP का कब्जा, वहां वसुंधरा के बेटे को कैसे टक्कर देंगी उर्मिला जैन?

 

Trending news