राजस्थान के इस मंदिर में दर्शन के लिए देने नाग देवता के रूप में आते हैं महाराज! इस बार भी आए और फूलों से सजी थाली के बीच फन फैला कर बैठे
Rajasthan News: राजस्थान में एक मंदिर ऐसा भी है जहां दर्शन के लिए नाग देवता आते हैं. इस बार भी नाग देवता भक्तों को दर्शन देने आए और फूलों से सजी थाली के बीच फन फैला कर बैठे.
Kesariya Kanwar Ji Maharaj Temple: नागौर के नावां में टंकी की ढाणी में स्थित केसरिया कवंर जी महाराज मन्दिर में बुधवार रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायक कलाकारों सहित हास्य कलाकरों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर भक्ति रस बहाया.
मन्दिर काफी वर्षों पुराना है जिसके चलते आसपास के लोगों की आस्था का केंद्र भी है. गत पांच वर्ष पहले इस मंदिर में भादो मास के तेजा दशमी आयोजन पर नाग देवता मन्दिर में विराजित हुए थे जिन्हें थाली में बैठा गाजे बाजे के साथ मन्दिर पुजारी द्वारा शहर का भ्रमण करवाया गया था. उसी प्रकार बुधवार रात को नाग देवता ने दर्शन दिए जिन्हें थाली में विराजमान कर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. साथ ही भक्तजनों ने दर्शन लाभ लिया.
लोगों को इसकी सूचना मिलने पर नाग देवता के दर्शन करने मन्दिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मन्दिर पुजारी पप्पू सिंह ने बताया कि इस मंदिर की पौराणिक मान्यता रही है कि तेजा दशमी पर यहां भक्तों को दर्शन देने केसरिया कंवर जी महाराज नाग देवता के रूप में आते है. रात भर चली भजन सन्धा में नाग देवता मन्दिर परिसर में फूलों से सजी थाली के बीच फन फैला कर बैठे रहे.
जिसकी चर्चा शहर में रही और जैसे जैसे लोगो की जानकारी मिल रही है वे नाग देवता के दर्शन करने मन्दिर पहुंच रहे है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!