Jayal, Nagaur News: नगौर जिले के जायल विकास समिति के जरिए  कोरोना काल से ही क्षेत्र में बनी सरकारी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं का बढ़ावा देने के लिये चलाई गई मुहिम अब भी जारी है. विकास समिति की प्रेरणा से जाखेड़ा के मालू परिवार के जरिए उप जिला चिकित्सालय में आने जाने वाले मरीजो के बैठने के लिए 1 लाख रुपये की लागत की कुर्सियां सहित फर्नीचर भेंट किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जायल विकास समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप काकाणी ने बताया कि विकास समिति के जरिए  चिकित्सालय में सुविधाओं के विस्तार के क्रम में मालू परिवार को प्रेरित कर चिकित्सालय में फर्नीचर भेंट किया है ,पूर्व में भी विकास समिति द्वारा भामाशाह सहयोग से उप जिला चिकित्सालय में करोड़ो रूपये की लागत से कमरों के निर्माण, ऑक्सीजन प्लांट सहित अनेक कार्य करवाये जा चुके है. कोरोना काल से लगातार अब तक जायल विकास समिति सदस्यों द्वारा राजकीय उपजिला चिकित्सालय में अनेक कार्य करवाकर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा चुकी है.कोरोना महामारी के समय चिकित्सा सुविधाओं में कमी को देखते हुए जायल विकास समिति द्वारा राजकीय जिला उप चिकित्सालय में सुविधाओं को बढ़ावा देने हेतु भामाशाह सहयोग से चलाये गये अभियान के अंतर्गत भामाशाह द्वारा कमरों ओर ऑक्सीजन प्लांट का सहित अनेक कार्य किये जा चुके है.


 यह रहे मौजूद
मालू परिवार द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भेंट फर्नीचर का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य सन्तोष कड़वासरा द्वारा किया गया इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन राम सांखला ,रमेश चंद काकाणी,सत्यनारायण जाखोटिया, गिरधारी सैन ,राजेश रलिया,रामानुज शर्मा ,अम्बालाल पाराशर,जुगल किशोर पाराशर, माणकचंद भाटी, रमेश काकाणी,पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ ,दुर्गाराम कम्पाउंडर, लाखाराम भाकर आदि मौजूद रहे.


Reporter: Damodar Inaniya


यह भी पढ़ेंः 


Eiffel Tower के सामने लड़कियों ने उतार दिए अपने कपड़े? बोल्ड Look में किया बिकिनी Shoot, वीडियो वायरल


आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?