Nagaur : मकराना में बड़ा हादसा! मार्बल की खदान में ढही स्टेट हाइवे, कोई हताहत नहीं
मकराना खनन क्षेत्र के डुंगरी रेंज की एक खान में अवैध खनन के चलते बुधवार को मकराना से बोरावड जाने वाला स्टेट हाइवे 2बी मार्बल खदान में ढह गया है.
Nagaur News : मकराना खनन क्षेत्र के डुंगरी रेंज की एक खान में अवैध खनन के चलते बुधवार को मकराना से बोरावड जाने वाला स्टेट हाइवे 2बी मार्बल खदान में ढह गया है. खदान ढहने की वजह से रास्ते के साथ ही वहां से गुजर रही नहरी पेयजल आपूर्ति की लाइन व ऑप्टिक फाइबर केबल भी टूट कर खदान में जा गिरी, जानकरी अनुसार स्टेट हाइवे संख्या एसएच बी के किनारे स्थित चक डुंगरी रेंज की खान संख्या 42सी जो सड़क सुरक्षा के कारण न्यायालय के आदेशों से बंद हैं, उसमें पिछले कुछ समय से अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा था, जिसके चलते स्टेेट हाइवे का हिस्सा व नहरी पानी की लाइन एवं केबल खान में गिर गए, जिससे हाइवे की एक ओर का रास्ता बंद करना पड़ा, अब हाइवे के आधे रास्ते पर ही वाहनों का आवागमन किया जा रहा हैं.
वहीं नहरी पानी की लाइन टूटने से आगामी कई दिनों तक पेयजलापूर्ति भी नहीं हो पाएगी, खान गिरने की सूचना मिलने पर मकराना नेहरी प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता गोपीचंद वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया, गनीमत यह रही कि हाइवे के गिरते समय कोई भी वाहन आवागमन नहीं था वरना बड़ा हादसा भी कारित हो सकता था, अधीक्षण अभियंता गोपीचंद वर्मा ने बताया कि अवैध खनन से हाइवे खान में गिर गया साथ नहरी लाइन भी टूट कर खान में गिर गई, जिससे लोगों कई दिनों तक पेयजल आपूर्ति नहीं होगी,
गौरतलब है कि अवैध खनन के चलते 3 माह पूर्व इसी खदान में मिट्टी ढहने से एक श्रमिक की मृत्यु भी हो गई थी उसके बाद भी खनिज विभाग की नींद नहीं जगी और उक्त खदान में धड़ल्ले से अवैध खनन होता रहा, जिसकेे चलत अब आम जनता को यह खामियाजा भुगतना पड़ेगा,
यह भी पढ़ेंः
तूफान बिपरजॉय की वजह से 15 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट, प्रभावी इलाकों का सीएम गहलोत ने किया हवाई सर्वे
जोधपुर: फिल्मी स्टाइल में हुई पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टायर पंचर, गोलियां चली, जानिए पूरा मामला